इन सेविंग स्कीम पर लट्टू हैं निवेशक, जमकर लगा रहे पैसा, देखें आंकड़ा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, छोटी बचत योजनाओं में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ रही है, खासकर दिल्ली, मध्य प्रदेश और केरल में। एक्सपर्ट्स का मानना है कि रिटायर्ड लोग इन योजनाओं में सबसे ज़्यादा निवेश कर रहे हैं।

Nitesh Uchbagle | Published : Aug 21, 2024 5:13 AM IST / Updated: Aug 21 2024, 10:44 AM IST

बिजनेस डेस्क. बीते कुछ सालों में शेयर मार्केट और म्यूचल फंड में निवेशकों की दिलचस्पी काफी बढ़ी है, लेकिन कई इन्वेस्टर्स ऐसे है जिनका भरोसा अब भी छोटी सेविंग्स स्कीम्स पर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छोटी बचत योजनाओं में लोग काफी काफी पैसा लगा रहे है। आइए देखते है, छोटी योजनाओं से जुड़ी एनुअल रिपोर्ट 2023-24 के बारे में।

इन योजनाओं पर निवेशकों का भरोसा

Latest Videos

केंद्र सरकार की किसान विकास पत्र, पीपीएफ, वरिष्ठ नागरिक योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट और राष्ट्रीय बचत मासिक आय योजना सहित 11 छोटी बचत योजनाएं है।

ये राज्य इन्वेस्ट में सबसे आगे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छोटी सेविंग स्कीम में दिल्ली, मध्य प्रदेश और केरल में काफी निवेश किया जा रहा है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि रिटायर्ड लोग इन छोटी सेविंग स्कीम में निवेश करते हैं। वित्त वर्ष में 2023-24 में इन तीन राज्यों से 15080.23 करोड़ रुपए जमा किए गए। वहीं, इससे पहले वित्त वर्ष 2022-23 में 12675.74 करोड़ रुपए जमा किया था। ऐसे में छोटी बचत में होने वाले जमा में 1404.49 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

सीनियर सिटीजन के लिए

बीते साल सरकार ने दो साल के टेन्योर के लिए महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र लेकर आई थी। ये स्कीम 31 मार्च 2025 तक के लिए है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में सीमा को बढ़ाकर 15 से 30 लाख रुपए कर दिया गया है। इसके अलावा राष्ट्रीय बचत मासिक आय खाता योजना की लिमिट 9 लाख रुपए कर दिया गया है।

जानें किस स्कीम पर कितना ब्याज

बचत खाता योजना में 4%, सुकन्या समृद्धि योजना में 8%, पीपीएफ में 7.1%, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में 5 साल के लिए 7.7%, किसान विकास पत्र में 7.5% में ब्याज मिल रहा है।

यह भी पढ़ें…

Byju's Salary Issue : बायजू में कब तक आएगी जुलाई की सैलरी, CEO रविंद्रन ने बताया

क्या डिफेंस स्टॉक्स का बुरा वक्त शुरू हो गया है, एक दिन में 9% तक टूटे कई शेयर

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.