राजस्थान के सीएम पद के प्रबल दावेदार बाबा बालकनाथ के पास कितना पैसा है, कितने पढ़े-लिखें

बाबा बालकनाथ राजस्थान की तिजारा विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर आए हैं। इस बार अलवर सांसद रहते हुए उन्होंने विधायकी का चुनाव जीता है। उनका नाम भी नए मुख्यमंत्री के रेस में चल रहा है।

Rajasthan Baba Balaknath : राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद अब नए मुख्यमंत्री को लेकर खूब चर्चा हो रही है। इसमें राजस्थान के योगी और नाथ संप्रदाय से आने वाले बाबा बालकनाथ (Baba Balaknath) का नाम भी मजबूती से सामने आ रहा है। यह वही संप्रदाय है, जिससे उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आते हैं। योगी की तरह बाबा बालकनाथ भी बीजेपी के फायरब्रांड नेता हैं। उनकी उम्र सिर्फ 39 साल ही है। आइए जानते हैं उनकी कुल संपत्ति और पढ़ाई-लिखाई...

सांसद रहेंगे या सीएम बनेंगे बाबा बालकनाथ

Latest Videos

बाबा बालकनाथ राजस्थान की तिजारा विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर आए हैं। इस बार अलवर सांसद रहते हुए उन्होंने विधायकी का चुनाव जीता है। अब सवाल यह है कि वे सांसदी छोड़कर क्या विधायक बने रहेंगे और राज्य से नए मुख्यमंत्री बनेंगे या सांसद ही रहेंगे।

बाबा बालकनाथ कितने पढ़े-लिखे

16 अप्रैल, 1984 को बाबा बालकनाथ का जन्म अलवर के कोहराना गांव के यादव परिवार में हुआ था। परिवार खेती-किसानी का काम करता था। हालांकि, बाबा बालकनाथ का मन बचपन से ही साधु-संतों की सेवा में लग गया था। 6 साल की उम्र में ही वे अध्यात्म से जु़ड़ गए थे। बहुत कम उम्र में महंत चांदनाथ के साथ हनुमानगढ़ मठ चले गए और वहां से शिक्षादीक्षा ली। बाबा बालकनाथ हरियाणा के रोहतक में मस्तनाथ मठ के महंत हैं। वे इस संप्रदाय के 8वें संत माने जाते हैं। बाबा बालकनाथ साल 2016 में मस्तनाथ मठ के उत्तराधिकारी बने थे। उन्होने इंटर तक की पढ़ाई की है। वर्तमान में बाबा मस्तनाथ विश्व विद्यालय के चांसलर भी हैं। सर्वे में अशोक गहलोत के बाद राजस्थान के दूसरे सबसे लोकप्रिय सीएम कैंडिडेट माने गए।

बाबा बालकनाथ के पास कितना पैसा

बाबा बालकनाथ ने अपने चुनावी घोषणापत्र में बताया है कि उनके पास सिर्फ 45 हजार रुपए है। सांसद के तौर पर उन्हें जो वेतन मिलता है, उसे संसद में मौजूद स्टेटबैंक आफ इंडिया ब्रांच में जमा किए हैं, जो 13,29,558 रुपए हैं। SBI तिजारा में उनके नाम 5,000 रुपए जमा हैं।

ये भी पढ़ें

राजस्थान की CM बन सकती है ये महिला लीडर, पास में गाड़ी तक नहीं !

 

कौन हैं महल से संसद तक सफर करने वाली दीया, बन सकती हैं राजस्थान की CM

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk