इंफ्रास्ट्रक्चर पर मोदी सरकार पहले से ही ढेर सारा पैसा खर्च कर रही है। इस बजट में इस सेक्टर पर फोकस बढ़ सकता है। इसके अलावा बैंकिंग और रेलवे को लेकर भी सरकार कुछ बड़े ऐलान कर सकती है।
बिजनेस डेस्क : देश का फुल बजट 23 जुलाई को आएगा। फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) मोदी 3.0 का पहला बजट (Budget 2024) पेश करेंगी। इस बजट से हर सेक्टर को काफी उम्मीदें हैं। कहा जा रहा है कि वित्त मंत्री इस बजट में कुछ बड़े ऐलान कर सकती हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर पर मोदी सरकार पहले से ही ढेर सारा पैसा खर्च कर रही है। इस बजट में इस सेक्टर पर फोकस बढ़ सकता है। अभी भी इस सेक्टर से जुड़े शेयर पर हर किसी की नजर है। ऐसे में आइए जानते हैं कि बजट के बाद कौन-कौन से सेक्टर्स के शेयर में उछाल देखने को मिल सकता है...
बैंकिंग स्टॉक्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्सिस सिक्योरिटीज का मानना है कि इस बजट में मोदी सरकार का सबसे ज्यादा फोकस पावर और रेन्यूवेबल एनर्जी पर हो सकता है। इन दोनों सेक्टर्स के लिए सरकार नए प्रोजेक्ट्स का ऐलान कर सकती है। कुछ बैंको के प्राइवेटाइजेशन की घोषणाएं भी इस बजट में हो सकती है। पिछले दो कार्यकाल में मोदी सरकार बड़ी संख्या में गरीब परिवारों को घर बनवाने के लिए पैसा दिया है। इस बजट में भी योजना को प्रॉयरिटी मिल सकती है। नई हाउसिंग स्कीम भी आ सकती है। अगर ऐसा हुआ तो अनुमान है कि SBI, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, HDFC बैंक और ICICI बैंक को जोरदार मुनाफा हो सकता है।
इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के शेयर
बाजार एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि बजट 2024 के बाद PFC, REC और इरेडा के स्टॉक्स भी बढ़ सकते हैं। इसके अलावा सरकार जिस तरह से इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस कर रही है, बजट में इस सेक्टर के लिए कुछ खास रहा तो KNR कंस्ट्रक्शन, PNC इंफ्राटेक, राइट्स, KEC इंटरनेशनल, जे कुमार इंफ्राप्रोजेक्ट्स के स्टॉक्स भी भाग सकते हैं।
सीमेंट और रेलवे स्टॉक्स
एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर पर काम होगा तो सीमेंट की डिमांड भी बढ़ेगी। ऐसे में इन कंपनियों के शेयर पर भी नजर बनाए रखना चाहिए। वहीं,रेलवे सेक्टर की कंपनियों के स्टॉक्स में भी शेयर के बाद हलचल देखने को मिल सकती है। पिछले एक साल में RVNL, IRFC और ओरिएंटल रेल जैसी कंपनियों ने जबरदस्त रिटर्न दिया है। ऐसे में बजट बाद इनमें तेजी देखने को मिल सकती है।
नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
ये भी पढ़ें
...तो इतने दिनों तक चलेगी मुकेश अंबानी की अरबों-खरबों की दौलत !
आंख मूंदकर इस मेटल में लगा दें पैसा, 1 साल में ही बना देगा मालामाल !