IPO: प्राइस बैंड में Hyundai से कम नहीं इस सोलर कंपनी का आईपीओ, जानें पूरी डिटेल

Published : Oct 16, 2024, 02:30 PM IST
KRN Heat Exchanger IPO gmp

सार

सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी Waaree Energies का IPO 21 अक्टूबर को खुलेगा और 23 अक्टूबर तक निवेशक इसमें पैसा लगा सकेंगे। कंपनी इस IPO के जरिए ₹4321 करोड़ जुटाएगी।

Waaree Engergies IPO: सोलर पैनल वाली कंपनी वारी एनर्जीज लिमिटेड का आईपीओ अगले हफ्ते यानी 21 अक्टूबर को खुलने जा रहा है। निवेशक इस आईपीओ में तीन दिन यानी 23 अक्टूबर तक पैसा लगा सकेंगे। इस आईपीओ के जरिये कंपनी बाजार से 4321.44 करोड़ रुपए जुटाएगी। IPO का 50 प्रतिशत हिस्सा QIB कैटैगरी के लिए, 35 प्रतिशत रिटेल इन्वेस्टर्स और बाकी का 15 प्रतिशत HNI के लिए रिजर्व रखा गया है।

कितना है Waaree Engergies IPO का Price Band

Waaree Engergies आईपीओ के तहत कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 1427 से 1503 के बीच तय किया है। इसका एक लॉट 9 शेयर का है। इसमें मिनिमम इन्वेस्टमेंट 13,527 रुपए का है। वहीं, रिटेल इन्वेस्टर्स मैक्सिमम 14 लॉट यानी 126 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। इसके लिए उन्हें 1,89,378 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा।

कब होगा अलॉटमेंट और लिस्टिंग?

Waaree Engergies आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट गुरुवार 24 अक्टूबर को होगा। जिन निवेशकों को शेयर नहीं मिलेंगे, उनके खातों में 25 अक्टूबर तक रिफंड आ जाएगा। वहीं सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट में इसी दिन शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। शेयरों की लिस्टिंग BSE-NSE पर एक साथ 28 अक्टूबर को होगी।

2.87 करोड़ शेयर जारी करेगी कंपनी

Waaree Engergies आईपीओ के तहत कंपनी कुल 28,752,095 शेयर जारी करेगी, जिनका कुल मूल्य 4,321.44 करोड़ रुपए है। इसमें 23,952,095 फ्रेश शेयर होंगे, जिनकी वैल्यू 3600 करोड़ रुपए है। वहीं, कंपनी के प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरहोल्डर्स 4,800,000 शेयर ऑफर फॉर सेल यानी OFS के तहत बेचेंगे, जिसका कुल मूल्य 721.44 करोड़ रुपए है।

क्या करती है Waaree Engergies

Waaree Engergies Limited भारत में सोलर एनर्जी इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी है। इसकी गुजरात के सूरत, नंदीग्राम और चिखली में फैक्ट्री के अलावा पांच मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी भी हैं। इसके अलावा नोएडा में इंडोसोलर फैसिलिटी भी है। IPO से मिलने वाली रकम से कंपनी ओडिशा में 6 गीगावॉट इंगोट वेफर, सोलर सेल और सोलर पीवी मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी खोलने के लिए करेगी।

ये भी देखें : 

27 शेयर, 76000 Cr की नेटवर्थ..जानें कैसे लेडी 'वॉरेन बफे' बनी ये महिला

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर
Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन