शेयर बाजार अलर्ट: 1 अगस्त को एक्शन में दिख सकते हैं ये 8 शेयर, रखें नजर

Published : Jul 31, 2025, 09:03 PM IST
Stocks To Watch 1 August 2025

सार

Stocks in Focus : अमेरिका के टैरिफ ऐलान के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में हलचल बनी रही। सेंसेक्स 296 और निफ्टी 87 अंक गिरकर बंद हुए। कई कंपनियों ने बाजार बंद होते ही तिमाही नतीजे और अपडेट जारी किए, जिनका असर शुक्रवार को देखने को मिल सकता है। 

Stocks To Watch 1 August 2025 : गुरुवार, 31 जुलाई को भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को उठा-पटक देखने को मिला। अमेरिका से आई 25% टैरिफ का खास असर देखने को नहीं मिला। सेंसेक्स 296 अंक लुढ़ककर 81,186 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 87 अंक गिरकर 24,768 के स्तर पर आ गया। दिन की शुरुआत में बाजार करीब 700 अंक तक गिरा, लेकिन बाद में 1000 अंकों की जबरदस्त रिकवरी भी देखने को मिली। बाजार बंद होते ही कई कंपनियों ने बड़े अपडेट जारी किए हैं, जिनका असर शुक्रवार 1 अगस्त को ट्रेडिंग के दौरान देखने को मिल सकता है। देखें इस लिस्ट में कौन-कौन से शेयर हैं...

Coal India Share

कोल इंडिया ने Q1FY26 के नतीजे पेश किए हैं, जिनमें कंपनी का नेट प्रॉफिट 20.1% गिरकर 8,734 करोड़ रुपए रह गया है, पिछले साल इसी तिमाही में ये 10,934 करोड़ था। रेवेन्यू में भी 4.4% की गिरावट दर्ज की गई और ये घटकर 35,842 करोड़ रुपए पर आ गया। गुरुवार को शेयर करीब 1% गिरकर 375.95 के लेवल पर बंद हुआ।

इसे भी पढ़ें- Tata Share का ऐसा प्लान, पैसा बनाने का फुल चांस, क्या आप रेडी हैं?

JSW Energy Share

इस तिमाही में JSW एनर्जी ने शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा 42.4% बढ़कर 743 करोड़ रुपए पहुंच गया, जबकि रेवेन्यू में 78.6% की जबरदस्त बढ़त दर्ज की गई और यह 5,143 करोड़ पर आ गया। गुरुवार को इसका शेयर 517.75 रुपए पर बंद हुआ।

Mankind Pharma Share

फार्मा कंपनी मैनकाइंड जून तिमाही में 18.1% कमाई के साथ 444.6 करोड़ रुपए मुनाफा ही कमा पाई, जबकि रेवेन्यू 24.5% बढ़कर 3,570 करोड़ रुपए पहुंच गया। गुरुवार को शेयर 2,559.70 रुपए पर बंद हुआ।

Eicher Motors Share

आयशर मोटर्स ने इस तिमाही में 9.5% की बढ़त के साथ 1,205 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया है। कंपनी की कुल आय भी 14.8% बढ़कर 5,041 करोड़ पर पहुंच गई। गुरुवार को शेयर 5,463.50 पर बंद हुआ। मजबूत तिमाही नतीजे आने वाले समय में शेयर को सपोर्ट दे सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Adani Stock Alert: 1 अगस्त को हो सकता है बड़ा ऐलान, शेयर में अभी से हलचल

PNB Housing Finance Share

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO गिरिश कौशगी ने पद छोड़ने का ऐलान किया है। यह इस्तीफा 28 अक्टूबर 2025 से प्रभावी होगा। निवेशकों को मैनेजमेंट में बदलाव का असर नजर आ सकता है। गुरुवार को शेयर 985.10 रुपए पर बंद हुआ।

Gujarat Gas Share

गुजरात गैस ने वारी एनर्जी के साथ ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है। इस सहयोग से कंपनी के ESG और ग्रीन इनिशिएटिव्स को रफ्तार मिल सकती है। शेयर गुरुवार को 442 रुपए पर बंद हुआ।

Aarti Industries Share

इस केमिकल कंपनी के नतीजे चौंकाने वाले रहे। कंपनी का मुनाफा 68.6% गिरकर सिर्फ 43 करोड़ रुपए रह गया और रेवेन्यू भी 9.6% घटकर 1,679 करोड़ रुपए पर आ गया। गुरुवार को शेयर 417.20 रुपए पर बंद हुआ।

Swiggy Share

स्विगी ने भी Q1FY26 के आंकड़े पेश किए हैं। कंपनी का घाटा 1,197 करोड़ रुपए हो गया है, जो पिछले साल 611 करोड़ रुपए था। हालांकि अच्छी खबर यह है कि रेवेन्यू 54% की ग्रोथ के साथ 4,961 करोड़ रुपए पहुंच गया है। गुरुवार को शेयर 403.95 रुपए पर बंद हुआ।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह की निवेश सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर या मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर
Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन