Tata Share का ऐसा प्लान, पैसा बनाने का फुल चांस, क्या आप रेडी हैं?
Tata Share Latest Update : टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड अपने शेयरहोल्डर्स के लिए एक बड़ी खबर ला सकती है। कंपनी पहली बार स्टॉक स्प्लिट पर विचार कर रही है। इसका प्रस्ताव सोमवार, 4 अगस्त को होने वाली बोर्ड मीटिंग में पेश होगा। जानिए डिटेल्स...

Tata Investment का प्लान क्या है?
कंपनी ने एक्सचेंज को दी गई फाइलिंग में साफ कर दिया है कि वह अपने शेयरों को 10 रुपए की फेस वैल्यू से छोटे हिस्सों में बांटने का विचार कर रही है। अब तक कंपनी ने न कभी स्टॉक स्प्लिट किया गया और न ही बोनस दिया है। ये पहला मौका होगा जब टाटा इन्वेस्टमेंट ऐसा कदम उठाने जा रही है।
टाटा इन्वेस्टमेंट में FII की हिस्सेदारी कितनी है?
टाटा इन्वेस्टमेंट पर विदेशी निवेशकों (FII) का भरोसा लगातार बढ़ता जा रहा है। दिसंबर 2024 में FII की हिस्सेदारी थी 2.24% थी, जो जून 2025 तक बढ़कर 2.54% पर पहुंच गई। इसका सीधा मतलब है कि FII पिछले 9 महीने से लगातार इस शेयर में खरीदारी कर रहे हैं, जो मजबूत निवेशक सेंटिमेंट को दिखाता है।
टाटा इन्वेस्टमेंट ने डिविडेंड कब-कब दिया?
Tata Investment ने पिछले सालों में शानदार डिविडेंड देकर निवेशकों को खुश किया है। साल 2023 में 48 रुपए प्रति शेयर, 2024 में 28 रुपए प्रति शेयर और 2025 में 27 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड बांटा। ये दिखाता है कि कंपनी अपने मुनाफे को शेयरधारकों के साथ बांटने में भी आगे रही है।
स्टॉक स्प्लिट क्या होता है और आपको क्या फायदा?
स्टॉक स्प्लिट यानी जब एक शेयर को दो या उससे ज्यादा हिस्सों में बांट दिया जाता है। इसका मतलब फेस वैल्यू घटती है, आपके पास कुल वैल्यू वही रहती है, शेयर की लिक्विडिटी बढ़ती है, जिससे छोटे निवेशकों के लिए शेयर खरीदना आसान हो जाता है। जैसे अगर आपके पास 1 शेयर 10 रुपए का है और 10 हिस्सों में स्प्लिट होता है, तो आपके पास 1 रुपए के 10 शेयर हो जाएंगे, लेकिन कुल वैल्यू 10 रुपए ही रहेगी।
ये कंपनियां भी कर सकती हैं स्टॉक स्प्लिट
टाटा इन्वेस्टमेंट के अलावा दो और दिग्गज कंपनियां स्टॉक स्प्लिट पर विचार कर रही हैं। इनमें पहली MCX और दूसरी अडानी पावर (Adani Power) हैं। दोनों ही कंपनियां 1 अगस्त को अपने बोर्ड में यह प्रस्ताव रखने जा रही हैं।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह की निवेश सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर या मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।