मिस मत करना पैसा कमाने का चांस, अगले हफ्ते आ रहे 2 IPO

7 अक्टूबर से शुरू हो रहे हफ्ते में दो नए IPO आ रहे हैं। पहला गरूड कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग और दूसरा शिव टैक्सकेम का आईपीओ। इसी दौरान 6 अन्य कंपनियां भी शेयर बाजार में लिस्ट होंगी।

बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार (Share Market) में बड़ी गिरावट के बीच पैसा कमाने का मौका मिलने वाला है। 7 अक्टूबर से शुरू हो रहे हफ्ते में दो नए IPO आ रहे हैं। इसमें से एक SME सेगमेंट से है। इसी दौरान 6 कंपनियां भी बाजार में लिस्ट होंगी। अगर आप नए आईपीओ (Upcoming IPO) का इंतजार कर रहे हैं तो इन दोनों इश्यू को मिस न करें और अपना फोकस बनाए रखें। जानिए कौन-कौन सी कंपनियां अपना आइपीओ ला रही हैं।

1. गरूड कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग IPO

Latest Videos

गरूड कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग का आईपीओ (Garuda Construction and Engineering IPO) 8 अक्टूबर को ओपन होगा। निवेशक इसमें 10 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। इस आईपीओ के जरिए 173 करोड़ की वैल्यू के नए शेयर जारी किए जाएंगे, वहीं 90 करोड़ की वैल्यू का ऑफर फॉर सेल (OFS) रखा गया है।

गरूड कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग IPO का प्राइस बैंड

इस आईपीओ का प्राइस बैंड 92 से 95 रुपए प्रति शेयर कंपनी ने रखा है। निवेशक एक लॉट में 157 शेयरों के लिए लिए बोली लाग सकते हैं। अपर प्राइज बैंड पर कम से कम 14,915 रुपए के लिए आवेदन देना होगा। सबसे बड़ी बात कि इस आईपीओ में 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है।

2. शिव टैक्सकेम IPO

अगले हफ्ते आने वाला दूसरा आईपीओ शिव टैक्सकेम (Shiv Texcam IPO) का है। 101 करोड़ वैल्यू वाला आईपीओ 8 अक्टूबर को खुल जाएगा। यह पूरी तरह फ्रेश इक्विटी पर बेस्ड है। कंपनी इसके जरिए 61.05 लाख शेयर जारी करने जा रही है।

शिव टैक्सकेम IPO प्राइस बैंड

इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 158 से 166 रुपए कंपनी ने रखा है। एक लॉट में निवेशक 800 शेयर के लिए बोली लगा सकते हैं। इश्यू में कम से कम 1.32 लाख रुपए की बोली लगा सकते हैं। यह एसएमई सेगमेंट का आईपीओ है।

अगले हफ्ते शेयर बाजार में लिस्टिंग

सोमवार से शुरू हो रहे नए हफ्ते में 6 कंपनियां लिस्ट होने जा रही हैं। ये सभी लिस्टिंग SME प्लेटफॉर्म पर ही होगी। इसमें HVAX टेक्नोलॉजीस, नियोपॉलिटन पिज्जा, सज होटल्स, सुभम पेपर्स, पैरामाउंट डाई टेक और क्याटी ग्लोबल वेंचर्स हैं।

इसे भी पढ़ें

Share Market: सोमवार को तेजी या जारी रहेगी गिरावट, 5 पॉइंट्स में जानिए

 

विजयादशमी तक खरीद लें 8 STOCKS, रिटर्न मिलेगा छप्पड़फाड़!

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान