Petrol और Diesel को GST के दायरे में लाने को लेकर बड़ा फैसला, जानिए क्‍या चााहती हैं सरकारें

45वीं जीएसटी काउंसिल की मीटिंग (45th GST Council Meet) में सभी राज्‍यों के वित्‍त मंत्रि‍यों पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) को जीएसटी के दायरे में लाने के प्रस्‍ताव को कोरोना काल (Corona Era) रहने तक स्‍थगित कर दिया है। मतलब साफ है कि कोरोना महामारी के दौर में पेट्रोल और डीजल की कीमत को जीएसटी के दायरे में नहीं लाया जाएगा।

Asianet News Hindi | Published : Dec 1, 2021 11:17 AM IST / Updated: Dec 01 2021, 05:29 PM IST

बिजनेस डेस्‍क। मौजूदा कोविड-19 महामारी (Covid 19 Era)  के बीच पेट्रोल और डीजल (Petrol And Diesel Price)  को माल और सेवा कर यानी जीएसटी के दायरे में नहीं लाया जा सकता है। यह बयान 1 दिसंबर को एक सरकारी अधिकारी ने कही। अध‍िकारी ने सीएनबीसी टीवी-18 को बताया कि इस बात का फैसला जीएसटी परिषद (GST Council Meet) ने "राजस्व प्रभाव" के कारण निर्णय लिया था। 45वीं जीएसटी परिषद ने राजस्व प्रभाव के कारण पेट्रोल और डीजल पर जीएसटी लगाने को खारिज कर दिया था। परिषद ने कोविड-19 संकट समाप्त होने तक फ्यूल पर जीएसटी लगाने की चर्चा को होल्‍ड पर रख दिया है।

फ्यूल पर केंद्र का एक्‍साइज ड्यूटी कलेक्‍शन
वित्‍त वर्ष 2020-21 में केंद्र सरकार को पेट्रोल और डीजल पर सेंट्रल एक्‍साइज ड्यूटी से दोगुनी से ज्‍यादा की कमाई हुई है। आंकड़ों के अनुसार केंद्र को सेंट्रल एक्‍साइज ड्यूटी से 3.72 लाख करोड़ रुपए की कमाई हुई है। इस बात की जानकारी खुद केंद्र सरकार ने राज्‍यसभा में दी है। कमाई में इजाफा फ्यूल पर लगाए गए टैक्‍स बढ़ाने से हुई है। 2019 में पेट्रोल पर कुल उत्पाद शुल्क 19.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 15.83 रुपये प्रति लीटर था। सरकार ने पिछले साल दो बार पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाकर 32.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 31.83 रुपये कर दिया था।

यह भी पढ़ें:- Fuel Price में आ सकता है गिरावट, नवंबर में 21 फीसदी तक सस्‍ता हुआ Crude Oil

दिल्ली ने घटाया वैट
इस बीच, दिल्ली ने पेट्रोल पर अपना मूल्य वर्धित कर (वैट) 1 दिसंबर को 30 प्रतिशत से घटाकर 19.40 प्रतिशत कर दिया। ईंधन अब 8 रुपए प्रति लीटर सस्ता होगा। नई दरें 2 दिसंबर से लागू होंगी। वैट में कटौती के प्रभावी होने के बाद, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत मौजूदा 103 रुपए प्रति लीटर से घटकर 95 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद यह फैसला आया।

यह भी पढ़ें:- दिल्‍ली में 100 रुपए नहीं होगा Petrol Price, 30 फीसदी VAT कम होने के बाद कितने जाएंगे दाम

देश में पेट्रोल और डीजल के दाम चार हफ्तों से स्‍थि‍र
देश में लगातार 27 दिनों से फ्यूल प्राइस में किसी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। केंद्र ने 3 नवंबर को पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 5 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपए प्रति लीटर की कटौती की, ताकि रिकॉर्ड-उच्च खुदरा ईंधन की कीमतों से पीड़ित उपभोक्ताओं को राहत मिल सके। 4 नवंबर की गिरावट के कारण दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये प्रति लीटर हो गई। उत्पाद शुल्क में यह अब तक की सबसे बड़ी कटौती थी। केंद्र सरकार ने राज्यों से उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने का भी आग्रह किया था। मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपए प्रति लीटर है। 29 मई को, मुंबई देश का पहला मेट्रो बना था जहां पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर से ऊपर था। कोलकाता में पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्रमशः 104.67 रुपए प्रति लीटर और 89.79 रुपए प्रति लीटर हैं, और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 101.40 रुपए प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपए प्रति लीटर पर बेचा गया।

Read more Articles on
Share this article
click me!