तमिलनाडू और पुडुचेरी में 5 मई से शुरू होंगे 12वीं क्लास के एग्जाम, दो साल बाद ऑफलाइन परीक्षा देंगे छात्र

सरकारी परीक्षा निदेशालय (डीजीई) के अनुसार, परीक्षा के लिए कुल 3,119 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। किसी भी तरह की समस्या के लिए छात्र कंट्रोल रूम में फोन करके जानकारी ले सकते हैं।  

करियर डेस्क. तमिलनाडू और पुडुचेरी ( Tamil Nadu and Puducherry) में 12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम 5 मई से शुरू होंगे। कोरोना वायरस के कारण दो साल बाद ऑफलाइन परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। परीक्षा 5 मई से 28 मई तक आोजित की जाएगी। स्कूल शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी (Anbil Mahesh Poyyamozhi) ने मंगलवार को कहा कि छात्रों परीक्षा के दौरान कोविड प्रोटोकाल का पालन करना होगा। एग्जाम देते समय छात्र मास्क लगाकर रखें हालांकि यह अनिवार्य नहीं है। गुरुवार से शुरू होने वाली परीक्षा में करीब 8.37 लाख छात्र शामिल होंगे। साइंस स्ट्रीम से करीब 5.3 लाख, कॉमर्स से 2.70 लाख, आर्ट्स से 14,885 और वोकेशनल स्ट्रीम से 47,882 छात्र शामिल होंगे।

सरकारी परीक्षा निदेशालय (डीजीई) के अनुसार, परीक्षा के लिए कुल 3,119 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। चेन्नई के वेल्लोर, कुड्डालोर, सलेम, कोयंबटूर, मदुरै, पुदुक्कोटई, पलायमकोट्टई, तिरुचिरापल्ली और पुझल केंद्रों पर 73 परीक्षार्थी जेल में हैं, जिनमें 66 पुरुष कैदी और सात महिलाएं शामिल हैं। सरकार ने 279 स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए सशस्त्र पुलिस के साथ पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की है। परीक्षा के दौरान फ्लाइंग स्क्वाड के कुल 4,291 मेंबर एग्जाम सेंटर का निरीक्षण करेंगे। 

Latest Videos

एग्जाम सेंटर में किसी भी तरह के डिवाइस का प्रयोग का प्रयोग नहीं किया जाएगा। डीजीई ने कहा कि यदि छात्रों और शिक्षकों के पास एग्जाम सेंटर में मोबाइल फोन या अन्य कोई डिवाइस पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। छात्रों के लिए एग्जाम सेंटर में पीने के लिए स्वच्छ पानी के साथ-साथ लाइट और टॉयलेट की व्यवस्था की गई है।  तमिलनाडु जनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कॉरपोरेशन लिमिटेड ने एक सर्कुलर जारी कर सभी वितरण क्षेत्रों के चीफ इंजीनियरों को 5 मई से 31 मई तक परीक्षा केंद्रों में बिजली की व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देश दिए हैं।  

इसके साथ ही अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि रात के समय बिजली में बिजली में कोई कटौती नहीं कि जाए जिससे की छात्रों को एग्जाम की तैयारी करने में किसी भी तरह की कोई समस्या सामने नहीं आए। परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं। पैरेंट्स किसी भी तरह की शिकायत के लिए 94983 83081 और 94983 83075 नंबर पर फोन कर सकते हैं। इशके लिए सुबह 8 बजे से रात आठ बजे तक का समय तय किया गया है। 

इसे भी पढ़ें- इन नौकरियों के बारे में सुनकर हैरान हो जाएंगे आप, कहीं सोने के लिए तो कहीं खाने के लिए मिलती है मोटी सैलरी

इसे भी पढ़ें- SBI में कई पदों पर निकली बंपर भर्तियां, अप्लाई करने से पहले देखें जरूरी डिटेल्स

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar