कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 2850 पदों के लिए करें अप्लाई, 25 हजार रुपए हर महीने मिलेगी सैलरी

Published : May 18, 2021, 11:21 AM IST
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 2850 पदों के लिए करें अप्लाई, 25 हजार रुपए हर महीने मिलेगी सैलरी

सार

अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी (नर्सिंग), जीएनएम और बीएएमएस की डिग्री होनी चाहिए।

करियर डेस्क. मध्यप्रदेश में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के 2850 पोस्टों के लिए भर्ती निकाली गई है। 6 महीने के लिए संविदा की नियुक्ति होगी। इन पोस्टों पर कैंडिडेट्स 31 मई तक अप्लाई कर सकते हैं। sams.co.in के जरिए ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें। 

इसे भी पढ़ें- Career Mistake: कम्पटीशन एग्जाम में पाना चाहते हैं सफलता तो नहीं करें ये गलतियां

कौन कर सकता है अप्लाई
अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी (नर्सिंग), जीएनएम और बीएएमएस की डिग्री होनी चाहिए। कैंडिडेट्स की उम्र 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। इन पोस्टों पर सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को 25 हजार रुपए हर महीने की सैलरी दी जाएगी।

महत्वपूर्ण बातें

  • केवल ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा।
  • अधूरी जानकारी होने पर फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा। 
  • सिलेक्शन प्रोसेस ऑनलाइन रीटेन एग्जाम पर आधारित होगी। 
  • सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी हेल्थ प्रशिक्षण में 6 महीने के प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को केंद्रीय/राज्य नर्सिंग परिषद या केंद्रीय/राज्य आयुर्वेद, यूनानी चिकित्सा प्रणाली और प्राकृतिक चिकित्सा बोर्ड से पंजीकरण होना चाहिए।
  • उम्र की गणना 01/05/2021 से की जाएगी। इस तारीख तक कैंडिडेट्स की आयु  21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए।

PREV

Recommended Stories

प्रोफेशनल्स व टीचर्स अब आसानी से सीख पाएंगे AI, OpenAI ने लॉन्च किया सर्टिफिकेशन कोर्स
कितनी है धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की फीस, जानिए किस बोर्ड के तहत होती है पढ़ाई?