Career Mistake: कम्पटीशन एग्जाम में पाना चाहते हैं सफलता तो नहीं करें ये गलतियां
करियर डेस्क. 12वीं के बाद छात्र अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुट जाते हैं। लेकिन इन तैयारियों के बीच छात्रों से कुछ गलतियां हो जाती हैं जिस कारण उनका सिलेक्शन नहीं हो पाता है। अगर आप भी कम्पटीशन एग्जाम (Competition exam) की तैयारी कर रहे हैं और उसके बाद भी आपको सफलता नहीं मिल रही है तो आप इन बातों का ध्यान रखें जिससे आपको कम्पटीशन एग्जाम में कोई गलती नहीं हो। करियर मिस्टेक (Career Mistake) में हम आपको बताएंगे कि छात्र कौन सी गलती करते हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
सुबह जल्दी उठें
अक्सर छात्र देर रात तक पढ़ाई करते हैं और सुबह देर से उठते हैं। ऐसे में उनके पूरे दिन का रूटीन बिगड़ जाता है। अच्छी हेल्थ और फिटनेस भी पढ़ाई के साथ-साथ जरूरी है। अगर आप हेल्दी नहीं होंगे तो ठीक से पढ़ाई नहीं कर पाएंगे। सुबह 6 बजे तक उठ जाना चाहिए। जल्दी उठने से आपके पूरे दिन की पढ़ाई का शेड्यूल अच्छा रहेगा।
बिना तनाव में आए करें पढ़ाई
कई साल से तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स एग्जाम को लेकर तनाव में आ जाते हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि अब जब भी पढ़ाई करें। तनाव मुक्त रहें। अगर आप टेंशन के साथ पढ़ाई करेंगे तो आप अपनी पढ़ाई पर फोकस नहीं करेंगे। एग्जाम में तैयारी के लिए आप तनाव फ्री होकर पढ़ाई करें।
पुरानी गलतियों को नहीं दोहराएं
ज्यादातर छात्र ये गलती करते हैं कि परीक्षा के पिछले साल के पेपरों को नहीं देखते हैं। कम्पटीशन एग्जाम में सफलता पाने के लिए पिछले साल के पेपरों को भी सॉल्व करें। पिछले कुछ वर्षों के पेपर से परीक्षा के पैटर्न और सवालों का आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है। कई बार पिछले साल के पेपर भी रिपीट हो जाते हैं।
जितनी ज्यादा किताबें उतना ज्यादा कंफ्यूजन
कम्पटीशन एग्जाम के लिए छात्र कई किताबें पढ़ते हैं। जिसके कारण वो कंफ्यूज हो जाते हैं। जितनी ज्यादा किताबें पढ़ेंगे आप को उतना अधिक कंफ्यूजन होगा। अगर आप भी एक ही सब्जेक्ट की तैयारी के लिए कई सारी किताबें पढ़ रहे है तो आपका कन्फ्यूजन बढ़ सकता है। ऐसे में आप अपने टीचर्स से सलाह लेकर कुछ सिलेक्टेड और अच्छे पब्लिकेशन की किताबें ही पढ़ें।
एक साथ कई एग्जाम की तैयारी
ज्यादातर छात्र एक साथ कई प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं। लेकिन हर परीक्षा का अलग पैटर्न और सिलेबस होता है। इसलिए एक साथ इनकी तैयारी करने से कंफ्यूजन होने लगता है। आप किसी एक परीक्षा पर फोकस करें। जिस परीक्षा का एग्जाम डेट पास हो तो आप उसी एग्जाम की तैयारी करें। दूसरे कंम्पटीशन एग्जाम की तैयारी छोड़ दें औप पेपर होने के बाद बाकि एग्जाम की तैयारी करें।
टाइम मैनेजमेंट नहीं बनाना
टाइम मैनेजमेंट की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। आपको समय की प्लानिंग करके तैयारी करनी चाहिए। ताकि आपको रिवीजन के लिए भी टाइम मिल जाए। ज्यादातर छात्र टाइम टेबल नहीं बनाते हैं जिस कारण से वो रिवीजन नहीं कर पाते हैं।