CBSE ने 12वीं के स्टूडेंट्स को दी सब्जेक्ट बदलने की अनुमति, लास्ट डेट से पहले करें अप्लाई

सीबीएसई बोर्ड ने विषय को बदलने से संबंधित एक फार्मेट भी बनाया है। उन सभी स्टूडेंट्स को जिन्हें अपने विषय में बदलाव करना है इस फार्मेट को भरना होगा

करियर डेस्क.  CBSE 12th Exams 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड {सीबीएसई} ने शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए कक्षा 12वीं बोर्ड के स्टूडेंट्स को विषय बदलने की अनुमति प्रदान की है। स्टूडेंट्स यदि चाहें तो अपना विषय बदल सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को अपने स्कूल को सूचित कर आवेदन करना होगा।

आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 सितंबर 2020 तय की गई है अर्थात उन्हें अपने आवेदन 7 सितंबर तक स्कूल में अनिवार्य रूप से जमा करने होंगें। इसके बाद स्कूल बोर्ड से अनुमति प्राप्त करेगा।

Latest Videos

फॉर्मेट भरकर कर सकते हैं सबजेक्ट चेंज

सीबीएसई बोर्ड ने विषय को बदलने से संबंधित एक फार्मेट भी बनाया है। उन सभी स्टूडेंट्स को जिन्हें अपने विषय में बदलाव करना है इस फार्मेट को भरना होगा। सीबीएसई की वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी देख सकते हैं।

स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि बोर्ड ने केवल दो विषय को ही बदलने की अनुमति दी है इसलिए एक स्टूडेंट केवल दो विषय को ही बदल सकते हैं। इसके साथ ही स्टूडेंट्स को यह भी बताना होगा कि वे इसके बदले कौन से विषय ले रहें हैं। इसकी जानकारी स्कूल को सीबीएसई के क्षेत्रीय कार्यालय में 14 सितंबर 2020 तक भेजना होगा। क्षेत्रीय कार्यालय 30 सितंबर 2020 तक इसे एप्रूव करेगा।

एप्लीकेशन फॉर्म भरने की तारीख

सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंड्री एजुकेशन ने शैक्षिक सत्र 2020-21 की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने की तिथियों की भी घोषणा कर दी है। सीबीएसई 10वीं और 12वीं परीक्षा 2021 {CBSE 10th 12th Exams 2021} के लिए एग्जामिनेशन फॉर्म 7 सितंबर से 15 अक्टूबर तक भरे जायेंगे। 

अगर कोई स्टूडेंट्स अंतिम तिथि तक अपना फॉर्म नहीं सबमिट कर सकता है तो वह तो विलंब शुल्क के साथ 16 से 31 अक्टूबर तक परीक्षा फॉर्म भर सकता है. परीक्षा फॉर्म भरने से संबंधित सूचना सीबीएसई ने सभी स्कूलों को भेज दी है। 

CBSE 10वीं-12वीं परीक्षा शुल्क

सीबीएसई ने परीक्षा शुल्क सामान्य वर्ग के प्रति स्टूडेंट्स के लिए 1500 रूपये तय किये हैं। वहीं एससी/एसटी वग के स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा शुल्क 1200 रूपये निर्धारित है। जो स्टूडेंट्स फॉर्म विलंब से भरेंगें उन्हें 2000 रुपये अतिरिक्त विलम्ब शुल्क के रूप में देना होगा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है केजरीवाल का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Arvind Kejriwal । Rahul Gandhi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय