CBSE Term-II Exam Datesheet: 10वीं और 12वीं के एग्जाम की डेट घोषित, यहां देखें पूरा टाइम टेबल

Published : Mar 11, 2022, 03:45 PM ISTUpdated : Mar 11, 2022, 03:59 PM IST
CBSE Term-II Exam Datesheet: 10वीं और 12वीं के एग्जाम की डेट घोषित, यहां देखें पूरा टाइम टेबल

सार

 सीबीएसई टर्म 2 (CBSE Term 2 ) परीक्षा बचे हुए 50 फीसदी सिलेबस के लिए आयोजित की जाएगी। क्वेश्चन पेपर में ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों तरह के सवाल होंगे। 10वीं और 12वीं की परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। 

करियर डेस्क. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने टर्म 2 परीक्षा के लिए 10वीं और 12वीं की डेटशीट (CBSE Term 2 Datesheet 2022) घोषित कर दी है। सीबीएसई की 10वीं की परीक्षाएं 26 अप्रैल से 24 मई तक आयोजित होगी। वहीं, 12वीं की परीक्षाएं (CBSE Term 2 Exam 2022) 26 अप्रैल से 15 जून तक आयोजित की जाएगी। 10वीं और 12वीं की परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। बता दें कि कोरोना के कारण बोर्ड ने दो टर्म में एग्जाम कराने का फैसला किया था। पहले टर्म की परीक्षा हो चुकी है। अब बोर्ड ने दूसरे टर्म के एग्जाम के लिए डेट घोषित कर दी है।

 

 

परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स डेटशीट वेबसाइट (CBSE Term 2 Exam Time Table) पर जाकर देख सकते हैं। बोर्ड ने टर्म 2 की परीक्षा की तारीखों की घोषणा पहले ही कर दी थी लेकिन पूरी डेटशीट जारी नहीं की थी। लेकिन अब सीबीएसई ने पूरा टाइम-टेबल जारी कर दिया है। सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा बचे हुए 50 फीसदी सिलेबस के लिए आयोजित की जाएगी। क्वेश्चन पेपर में ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों तरह के सवाल होंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी।  बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी करके बताया है कि इस बार परीक्षा केवल एक ही शिफ्ट में होगी। परीक्षा सुबह 10.30 बजे से आयोजित की जाएगी। 

टर्म-1 के रिजल्ट का इंतजार
सीबीएसई टर्म 1 रिजल्ट की घोषणा इस हफ्ते की जा सकती है। हालांकि रिजल्ट कब आएगा इसके बारे में CBSE के द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,  इस सप्ताह तक कक्षा 12वीं के टर्म 1 परीक्षा के रिजल्ट घोषित किए जा सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- NIFT Entrance Exam 2022: कैंडिडेट्स ऐसे देख सकते हैं अपना रिजल्ट, पास होने वाले कैंडिडेट्स देंगे सिचुएशन टेस्ट

CBSE Term 1 Result: खराब रिजल्ट आने पर भी ना लें टेंशन, आगे बढ़ने के लिए इन 7 चीजों पर करें फोकस

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी दे रही है 7 फ्री डेटा साइंस कोर्स करने का मौका, जानिए पूरी डिटेल
School Timings Changed: अब सुबह-सुबह नहीं जाना पड़ेगा स्कूल, इस शहर में बदली क्लास टाइमिंग