आंसर सीट जमा करने के दौरान स्टूडेंट्स को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। बिना मास्क के एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं मिलेगी।
करियर डेस्क. कोरोना संक्रमण के मामले देश में कम होने लगे हैं। कम होते मामलों के बीच आज से छत्तीसगढ में 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। ये परीक्षाएं पांच दिन तक चलेंगी। कोरोना के कारण इस बार स्टूडेंट्स अपने घरों से ही बोर्ड की परीक्षा में शामिल होंगे। एग्जाम 1 जून से 5 जून तक होंगे।
इसे भी पढ़ें- CBSE 12वीं एग्जाम: केन्द्र ने SC से कहा- दो दिनों में होगा फैसला, 3 जून तक सुनवाई टली
अबसेंट माने जाएंगे ये स्टूडेंट्स
स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्रों से 1 जून से 5 जून के बीच पेपर और आंसर सीट मिलेगी। इसेक बाद स्टूडेंट्स को आंसर शीट पांच दिन के अंदर स्कूलों में जमा करनी होगी। अगर कोई स्टूडेंट्स निर्धारित टाइम में अपनी आंसर सीट जमा नहीं करता है तो उसे अबसेंट माना जाएगा। बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in के जरिए अपना एडमिट कार्ड जारी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- एमपी में 9वीं और 11वीं का रिजल्ट जारी, इन 4 स्टेप से डाउनलोड करें अपना स्कोरकार्ड
कोरोना गाइडलाइन का करना होगा पालन
आंसर सीट जमा करने के दौरान स्टूडेंट्स को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। बिना मास्क के एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं मिलेगी। मास्क पहनने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग समेत सभी गाइडलाइंस का पालन करना होगा।