सार
इस साल, बोर्ड ने कोविड -19 की दूसरी लहर बढ़ने के कारण कक्षा 9 और 11 की परीक्षा रद्द कर दी है। जिन छात्रों ने कक्षा 9 एवं 11 की वार्षिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था वो अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
करियर डेस्क. मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य के स्कूलों के 9वीं और 11वीं की कक्षा के रिजल्ट जारी कर दिया है। कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए मध्यप्रदेश में इस साल 9वीं और 11वीं की परीक्षा नहीं हुई। बिना परीक्षा के ही छात्रों को अगली क्लास के लिए प्रमोट किया गया है। जिन छात्रों ने कक्षा 9 एवं 11 की वार्षिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था वो अपना रिजल्ट देख सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे देखें रिजल्ट?
इसे भी पढ़ें- यूपी में 10वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द: 29 लाख स्टूडेंट्स होंगे प्रमोट, जुलाई में हो सकते हैं 12वीं के एग्जाम
रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को ऑफिशियल वेबसाइट vimarsh.mp.gov.in पर जाना होगा। परीक्षा का रिजल्ट नवंबर 2020 में हुए सेमेस्टर एग्जाम और फरवरी 2021 में आयोजित हाफ ईयरली एग्जाम के आधार पर तैयार किया गया है।
ऐसे करें डाउनलोड
- आधिकारिक पोर्टल vimarsh.mp.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर दिख रहे 9वीं, 11वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- अब रिजल्ट पेज पर अपना जिला, ब्लॉक, स्कूल, क्लास भरकर कैप्चा दर्ज करें।
- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा इसे डाउनलोड करें।
यहां करें क्लिक
छात्र अपने संबंधित कक्षा 9 और 11 के परिणाम देखने और डाउनलोड करने के लिए सीधे लिंक के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं। इस साल, बोर्ड ने कोविड -19 की दूसरी लहर बढ़ने के कारण कक्षा 9 और 11 की परीक्षा रद्द कर दी है।