CUET UG Admission 2022: UGC ने जारी की एडमिशन की कॉमन लिस्ट, यहां देखें डिटेल्स

कुछ विश्वविद्यालयों को छोड़ सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों ने सीयूईटी के तहत ग्रेजुएशन में एडमिशन की प्रॉसेस शुरू कर दी है। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रों की पहली पसंद बना हुआ है। इसमें दाखिले के लिए 6.4 लाख से ज्यादा आवेदन मिले हैं।

करियर डेस्क : सीयूईटी यूजी (CUET UG 2022) के रिजल्ट के बाद एडमिशन प्रक्रिया के शुरू होने का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने देश के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में चल रहे एडमिशन प्रॉसेस की कॉमन लिस्ट जारी की है। इस संयुक्त लिस्ट में एडमिशन पोर्टल के लिंक, एडमिशन प्रॉसेस, महत्वपूर्ण तारीख, टेंटेटिव एडमिशन कैलेंडर, मेरिट लिस्ट तैयार करने की प्रक्रिया और कब से शुरू होंगी क्लासेस, सारी डिटेल्स शामिल हैं।

यूजीसी की संयुक्त लिस्ट
यूजीसी की संयुक्त लिस्ट के बाद बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय (DU), जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU), जामिया मिलिया इस्लामिया, एएमयू, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, बनारस हिंदू विश्वविद्याल जैसे सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एडमिशन यूनिवर्सिटी के हिसाब से या फिर सीयूईटी के स्कोर के आधार पर किया जाएगा। बता दें कि सीयूईटी यूजी की परीक्षाएं पहली बार आयोजित हुई हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से यह एग्जाम कराए गए। 10 दिन पहले ही रिजल्ट जारी किए गए हैं। अब प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। स्टूडेंट्स लिंक https://static.tnn.in/photo/msid-94385860/94385860.jpg?frmapp=yes पर क्लिक कर यूजीसी की संयुक्त लिस्ट चेक कर सकते हैं।

Latest Videos

कितने विश्वविद्यालयों में एडमिशन
बता दें कि सीयूईट के दायर में कुल 45 केंद्रीय विश्वविद्यालय आते हैं, जहां इस परीक्षा के आधार पर ही एडमिशन दिया जाएगा। सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ पंजाब या CU का कोई भी ग्रेजुएशन लेवल का प्रोग्राम इसमें शामिल नहीं है। इसलिए यहां एडमिशन सीयूईटी यूजी के आधार पर नहीं होंगे। वहीं, दूसरी तरफ जेएनयू, श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, कर्नाटक सीयू, केरल सीयू, डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, अंग्रेजी और विदेशी भाषा विश्वविद्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, मिजोरम विश्वविद्यालय और सिक्किम विश्वविद्यालय की तरफ से एडमिशन को लेकर अभी तक कोई नोटिस सामने नहीं आया है। 

इसे भी पढ़ें
AU Admission 2022: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में इस तरह करें रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे मिलेगा CUET के तहत एडमिशन

BHU में लेना है एडमिशन तो यहां करें रजिस्ट्रेशन, आसान भाषा में समझें पूरी प्रॉसेस

Share this article
click me!

Latest Videos

'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी