सारा तेंदुलकर की खास दोस्त हैं सानिया चंडोक, फैमिली से मजबूत बॉन्ड
सानिया और अर्जुन के रिश्ते से पहले ही उनका तेंदुलकर परिवार से गहरा जुड़ाव रहा है। वह अर्जुन की बहन सारा तेंदुलकर की बेहद करीबी दोस्त मानी जाती हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की दोस्ती की झलक अक्सर देखने को मिलती है। सादगी, एजुकेशन और बिजनेस माइंडसेट के साथ सानिया चंडोक अब तेंदुलकर परिवार की नई बहू बनने जा रही हैं।