Bihar ITI Trade Instructor 2023 एप्लीकेशन विंडो होगी रीओपन, 20 अक्टूबर से करें आवेदन

Bihar ITI Trade Instructor 2023: बिहार आईटीआई ट्रेड इंस्ट्रक्टर 2023 आवेदन विंडो 20 अक्टूबर को फिर से खुलेगी। लेकिन इस विस्तारित चरण में केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके पास राज्य प्रमाणपत्र है।

Anita Tanvi | Published : Oct 18, 2023 9:27 AM IST / Updated: Oct 19 2023, 10:13 AM IST

Bihar ITI Trade Instructor 2023: बिहार तकनीकी सेवा आयोग (बीटीसीएस) ने हाल ही में घोषणा की है कि आईटी ट्रेड इंस्ट्रक्टर की विभिन्न रिक्तियों के लिए आवेदन विंडो 20 अक्टूबर से 3 नवंबर तक फिर से खुलेगी। यह पात्रता आवश्यकताओं में संशोधन के बाद किया गया है - अब राज्य तकनीकी शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एससीवीटी) ) सर्टिफिकेट होल्डर भी आवेदन करने के पात्र हैं। आवेदन पत्र btsc.bih.nic.in पर जमा किए जा सकते हैं। बता दें कि पहले आवेदन की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर थी।

सिर्फ ये कैंडिडेट कर सकेंगे आवेदन

इस विस्तारित चरण में केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके पास राज्य प्रमाणपत्र है। आयोग ने कहा कि जो लोग पहले आवेदन कर चुके हैं उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है। यदि वे ऐसा करते हैं, तो दोनों आवेदन अस्वीकार कर दिये जायेंगे। विभिन्न पदों पर कुल 1279 रिक्तियां हैं।

वैकेंसी डिटेल

मशीनिस्ट: 30 रिक्तियां

रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग तकनीशियन: 13

ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल: 5

फिटर : 159

टर्नर : 32

मशीनिस्ट ग्राइंडर : 1

मैकेनिक (ट्रैक्टर) : 7

मैकेनिक (मोटर वाहन): 10

मैकेनिक (ऑटोबॉडी पेंटिंग): 5

मैकेनिक (ऑटोबॉडी रिपेयर): 2

मैकेनिक (डीजल): 88

वेल्डर : 100

प्लम्बर : 38

फाउंड्रीमैन : 13

तकनीशियन (मेक्ट्रोनिक्स): 2

एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग तकनीशियन - 3डी प्रिंटिंग: 4

इलेक्ट्रीशियन: 178

इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक: 133

वायरमैन: 20

इलेक्ट्रीशियन (विद्युत वितरण): 5

सौर तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल): 2

मैकेनिक (उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स/उपकरण): 23

IoT तकनीशियन (स्मार्ट एग्रीकल्चर): 5

IoT तकनीशियन (स्मार्ट सिटी): 4

ड्राफ्ट्समैन (सिविल): 13

सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी प्रणाली रखरखाव: 120

सर्वेक्षक: 4

इंजीनियरिंग (ड्राइंग): 97

कार्यशाला गणना एवं विज्ञान: 166

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर चेक कर सकते हैं।

नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

latest notice check here

Original notification on vacancy and details

ये भी पढ़ें

माइक्रोसॉफ्ट कैसे तय करता है सैलरी? जानिए कितना कमाते हैं सत्या नडेला

IIM मुंबई से MBA करने के लिए खर्च करने होंगे 21 लाख रुपये, योग्यता समेत डिटेल

साल का अंतिम चंद्र ग्रहण कब है, भारत पर असर, कहां, कैसा आयेगा नजर?

गूगल के इस ऑफर के लिए आराध्या त्रिपाठी ने छोड़ दी 32 लाख की नौकरी

Share this article
click me!