BJP पार्षद रेणु चौधरी कितनी पढ़ी-लिखी हैं? जानिए कितनी संपत्ति

Published : Dec 23, 2025, 04:27 PM ISTUpdated : Dec 23, 2025, 04:37 PM IST

Renu Chaudhary BJP: अफ्रीकी फुटबॉल कोच को हिंदी सीखने का अल्टीमेटम देने वाली BJP पार्षद रेणु चौधरी चर्चा में हैं। जानिए कौन हैं रेणु चौधरी, कितनी पढ़ी-लिखी हैं और कितनी संपत्ति की मालकिन हैं।

PREV
15
BJP पार्षद रेणु चौधरी का हिंदी विवाद

दिल्ली के पटपड़गंज इलाके से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। वीडियो में बीजेपी की निगम पार्षद रेणु चौधरी एक अफ्रीकी मूल के फुटबॉल कोच को सख्त लहजे में हिंदी सीखने की हिदायत देती नजर आ रही हैं। उनका कहना है कि अगर एक महीने के भीतर हिंदी नहीं सीखी गई, तो पार्क में बच्चों को फुटबॉल कोचिंग देने की अनुमति नहीं मिलेगी। इस मामले के बीच जानिए रेणु चौधरी का एजुकेशन, संपत्ति समेत जरूरी डिटेल।

25
रेणु चौधरी कौन हैं?

रेणु चौधरी दिल्ली के पटपड़गंज क्षेत्र से मौजूदा निगम पार्षद हैं। उन्होंने साल 2022 में दिल्ली नगर निगम चुनाव बीजेपी के टिकट पर जीता था। यह सीट इसलिए भी अहम मानी जाती है क्योंकि पटपड़गंज विधानसभा से आम आदमी पार्टी के बड़े नेता और पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया विधायक रह चुके हैं। चुनाव जीतने के बाद रेणु चौधरी पार्टी और स्थानीय राजनीति में ज्यादा सक्रिय नजर आने लगीं। वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर पोस्ट करती हैं।

35
कितनी पढ़ी-लिखी हैं रेणु चौधरी?

अफ्रीकी मूल के फुटबॉल कोच को हिंदी सीखने की सख्त नसीहत देने वाली पार्षद के एजुकेशन की बात करें तो ऑफिशियल वेबसाइट MyNeta के मुताबिक रेणु चौधरी 10वीं पास हैं। उन्होंने साल 2018 में उत्तर प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल से 10वीं की परीक्षा पास की थी।

45
रेणु चौधरी के पास कितनी है संपत्ति?

MyNeta में दिए डिटेल के अनुसार रेणु चौधरी की कुल संपत्ति 30 करोड़ रुपये से ज्यादा है वहीं, उनके ऊपर करीब 39 लाख रुपये का कर्ज भी है।

55
हिंदी विवाद पर रेणु चौधरी ने क्या दी सफाई?

वायरल वीडियो को रेणु चौधरी ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर भी किया है। उन्होंने लिखा कि पार्क बच्चों, बुज़ुर्गों और स्थानीय परिवारों के लिए है और वहां नियमों की अनदेखी नहीं की जा सकती। उनका कहना है कि बिना अनुमति कोई गतिविधि नहीं चलेगी। अगर पार्क में कोई आपात या आपराधिक घटना होती है, तो उसकी जिम्मेदारी तय करना मुश्किल होगा। देखें वायरल वीडियो- 

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Photos on

Recommended Stories