CGBSE 10th 12th Result 2023: लड़कों से फिर आगे निकलीं लड़कियां, देखें टॉपर्स लिस्ट

छत्तीसगढ़ 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में पास प्रतिशत की रेस में लड़कियां फिर लड़कों से आगे निकल गई हैं. हालांकि टॉपर्स की बात करें तो हाईस्कूल में राहुल यादव ने टॉप किया है जबकि 12वीं में विधि भोसले अव्वल रही हैं.

एजुकेशन डेस्क। छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10सवीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया जा चुका है। दोनों ही कक्षाओं में पास प्रतिशत के मामले में लड़कियां ल़ड़कों से आगे निकल गई हैं। हाईस्कूल में कुल 75.5 प्रतिशत और इंटर में कुल 79.96 स्टूडेंट पास हुए हैं। दोनों  में कक्षाओं में लड़कियां अधिक पास हुई हैं।

10वीं में ये रहा छात्र-छात्राओं का परसेंटेज
इस वर्ष कक्षा 10वीं का रिजल्ट 75.5 प्रतिशत रहा। इसमें लड़कियों ने बाजी मार ली है। लड़कियों का कुल उत्तीर्ण पर्सेंटेज 79.16 फीसदी रहा है जबकि फिर पिछड़ गए हैं। वहीं छात्रों का का पास प्रतिशत 70.26 फीसदी रहा। हालांकि हाईस्कूल में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर राहुल यादव ने टॉप किया है।

Latest Videos

ये भी पढ़ें. CGBSE 10th 12th Result 2023 : हाईस्कूल-इंटर का परिणाम घोषित, 10वीं में राहुल और 12वीं में विधि ने किया टॉप

12वीं में देखें छात्र-छात्राओं को परसेंटेज
कक्षा 12वीं में लड़कियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस बार इंटर में कुल 83.64 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं जबकि कुल 79.96 प्रतिशत स्टूडेंट्स को सफलता मिली है। इंटरमीडिएट 2023 में कुल 3,28,121 स्टूडेंट रजिस्टर्ड हुए थे जिनमें 3,23,625 परीक्षार्थी ने इम्तिहान दिया था. परीक्षा देने वालों में 1,43,919 छात्र और 1,79,706 छात्राएं थीं। इसमें कुल 79.96 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए। लड़कियों का पास प्रतिशत 83.64 फीसदी तथा लड़कों का प्रतिशत 75.36 रहा। 

12वीं में 26.96 फीसदी स्टुडेंटिस फर्स्ट डिवीजन
सीजी बोर्ड12वीं कक्षा में इस बार 87,140 (26.96 प्रतिशत) स्टूडेंट्स ने फर्स्ट डिविजन मार्क्स प्राप्त किए हैं। इसके आलावा 1,45,965 यानी 45.15 प्रतिशत छात्र सेकेंड डिविजन में पास हुए हैं। 25,377 (7.85 प्रतिशत) विद्यार्थियों की थर्ड डिविजन आई है। 22,751 परीक्षार्थियों को सप्लीमेंट्री एग्जाम देना होगा.

ये भी पढ़ें. Tamilnadu Board 12 Result 2023: शाबाश नंदिनी...इंटर में इस होनहार स्टूडेंट को मिले 600 में 600 नंबर

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं के टॉपर्स

 छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं के टॉपर्स

Share this article
click me!

Latest Videos

रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
महाकुंभ 2025 में महिला फोर्स ने किया कदमताल-Watch Video
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
महाकुंभ 2025: 55 फीट की ऊंचाई पर 18 साल से जल रही अखंड ज्योति