कितनी है धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की फीस, जानिए किस बोर्ड के तहत होती है पढ़ाई?

Published : Dec 20, 2025, 06:48 PM IST

Dhirubhai Ambani International School: एनुअल फंग्शन को लेकर धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल चर्चा में है। इस बीच जानिए DAIS में किस बोर्ड के तहत पढ़ाई होती है और सालाना फीस कितनी है। जानिए बॉलीवुड स्टार्स का फेवरेट स्कूल और इसकी खासियत।

PREV
16
बॉलीवुड स्टार किड्स का फेवरेट स्कूल है धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल

मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल का हालिया एनुअल डे फंक्शन चर्चा में है। यहीं ऐश्वर्या-अभिषेक की बेटी अराध्या बच्चन भी पढ़ती हैं। स्कूल के भव्य कार्यक्रम में आराध्या की परफॉर्मेंस देखने अमिताभ बच्चन भी पहुंचे। वहीं रितेश देशमुख और करीना कपूर जैसे बॉलीवुड सितारे भी अपने बच्चों के साथ स्कूल पहुंचे, जिससे यह इवेंट लाइमलाइट  में आ गया।

26
बॉलीवुड स्टार्स का फेवरेट स्कूल क्यों है DAIS?

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (DAIS) आज सिर्फ एक स्कूल नहीं, बल्कि बॉलीवुड और बिजनेस फैमिलीज की पहली पसंद बन चुका है। यहां पढ़ाई करने वाले बच्चों में शाहरुख खान के बेटे अबराम, शाहिद कपूर और करीना कपूर के बच्चे, सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम जैसे कई स्टार किड्स शामिल हैं। यही वजह है कि यहां का हर बड़ा इवेंट मीडिया और सोशल मीडिया पर छा जाता है।

36
कितनी है धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की फीस?

इस स्कूल की फीस आम मिडिल क्लास परिवारों के लिए किसी सपने से कम नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, LKG से 7वीं कक्षा तक करीब 1.70 लाख रुपये सालाना, 8वीं से 10वीं कक्षा लगभग 4.48 लाख रुपये सालाना और 11वीं और 12वीं कक्षा तक फीस बढ़कर 9.65 लाख रुपये सालाना तक पहुंच जाती है।

46
पढ़ाई में DAIS अन्य स्कूलों से अलग कैसे? किस बोर्ड के तहत पढ़ाई होती है

इस स्कूल की सबसे बड़ी खासियत इसका इंटरनेशनल लेवल का एजुकेशन सिस्टम है। यहां बच्चों को IGCSE, इंटरनेशनल बैकालॉरिएट डिप्लोमा प्रोग्राम (IBDP) के लिए तैयार किया जाता है। ICSE बोर्ड को धीरे-धीरे बंद किया जा रहा है और इसकी आखिरी परीक्षा मार्च 2026 में होगी। 8वीं से बच्चों को IGCSE और 11वीं-12वीं में IB डिप्लोमा पढ़ाया जाता है, जो विदेशों की टॉप यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है।

56
ऑलराउंड डेवलपमेंट पर पूरा फोकस

DAIS सिर्फ पढ़ाई तक सीमित नहीं है। यहां बच्चों की कम्युनिकेशन स्किल्स, लीडरशिप क्वालिटी, क्रिएटिव थिंकिंग, टीमवर्क पर खास ध्यान दिया जाता है। साथ ही, स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम और मेंटल-इमोशनल हेल्थ सपोर्ट इसे बाकी स्कूलों से अलग बनाता है।

66
धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के फेमस एलुमनी, जानिए कैसे मिलता है एडमिशन

अगर आप भी बॉलीवुड स्टार्स की तरह अपने बच्चों का एडमिशन धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में कराना चाहते हैं, तो बता दें कि एडमिशन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है। आप ऑफिशियल वेबसाइट dais.edu.in पर जाकर लेटेस्ट अपडेट चेक कर सकते हैं। इस स्कूल से पढ़ चुके कई नाम आज फिल्म, बिजनेस और एंटरटेनमेंट की दुनिया में बड़ा मुकाम हासिल कर चुके हैं। इनमें ईशा अंबानी, आकाश अंबानी, अनंत अंबानी, अनन्या पांडे, आलिया कश्यप, आर्यन खान, सुहाना खान, सारा अली खान, इब्राहिम अली खान, अहान शेट्टी जैसे लोग शामिल हैं।

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Photos on

Recommended Stories