किस जीव की 5 आंखें होती हैं? पढ़ें UPSC Interview के टॉप 5 सबसे ट्रिकी सवाल
UPSC Interview Tricky Questions: UPSC इंटरव्यू में कई बार ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो दिखने में आसान होते हैं, लेकिन जवाब सामान्य ज्ञान के साथ-साथ वैज्ञानिक और तार्किक समझ भी मांगता है। जानिए IAS इंटरव्यू के ऐसे ही 5 ट्रिकी जीके सवाल और उनके सही जवाब।

पानी से भरे गिलास में चम्मच डालने पर वह टेढ़ा क्यों दिखता है?
जवाब: प्रकाश के अपवर्तन के कारण। जब प्रकाश एक माध्यम (हवा) से दूसरे माध्यम (पानी) में प्रवेश करता है, तो उसकी गति बदल जाती है। इसी बदलाव के कारण प्रकाश मुड़ जाता है, जिसे अपवर्तन (Refraction of Light) कहते हैं। इसी अपवर्तन की वजह से पानी में डाला गया चम्मच हमें टेढ़ा या टूटा हुआ नजर आता है।
ऐसा कौन सा जीव है जिसकी पांच आंखें होती हैं?
जवाब: मधुमक्खी। जिसकी कुल पांच आंखें होती हैं। दो बड़ी संयुक्त आंखें (Compound Eyes) और तीन छोटी सरल आंखें (Ocelli)। संयुक्त आंखें उसे चारों ओर देखने में मदद करती हैं, जबकि छोटी आंखें रोशनी और दिशा का अंदाजा लगाने में काम आती हैं।
दुनिया में सबसे महंगा खून किस जीव का होता है?
जवाब: केकड़ा। हॉर्सशू केकड़ा (Horseshoe Crab) का खून नीले रंग का होता है, क्योंकि इसमें हीमोग्लोबिन की जगह हीमोसायनिन पाया जाता है, जिसमें कॉपर (तांबा) होता है। इसका खून दवाइयों और वैक्सीन की जांच में इस्तेमाल किया जाता है। इसी मेडिकल उपयोग की वजह से इसका खून दुनिया में सबसे महंगा माना जाता है।
बैंगनी रंग का सेब कहां पाया जाता है?
जवाब: चीन। यह सवाल जियोग्राफी और बायोडायवर्सिटी से जुड़ा है। बैंगनी रंग का सेव दुर्लभ प्रजाति है, जो मुख्य रूप से चीन में पाया जाता है। ऐसे सवालों से यह परखा जाता है कि अभ्यर्थी सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि वैश्विक जैव विविधता के बारे में भी जागरूक है या नहीं।
दुनिया की सबसे महंगी वस्तु कौन सी है?
जवाब: यूरेनियम। यह एक रेडियोएक्टिव तत्व है, जिसका उपयोग न्यूक्लियर पावर प्लांट और परमाणु ऊर्जा में होता है। इसकी सीमित उपलब्धता, उच्च तकनीकी उपयोग और सामरिक महत्व इसे बेहद कीमती बनाते हैं।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

