DRDO CEPTAM 11 Recruitment 2025: नोटिस जारी, जानिए कितनी वैकेंसी और कब से भरे जाएंगे फॉर्म?

Published : Dec 02, 2025, 05:22 PM IST
drdo recruitment 2025

सार

DRDO ने CEPTAM 11 Recruitment 2025 के लिए शॉर्ट नोटिस जारी कर दिया है। Tech-A, STA-B के लिए 750 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए कौन आवेदन कर सकता है?  जानिए योग्यता, एग्जाम पैटर्न और आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू है। 

DRDO CEPTAM 11 Recruitment 2025: देश की डिफेंस टेक्नोलॉजी पर काम करने वाली DRDO (Defence Research and Development Organisation) की ओर से CEPTAM 11 भर्ती 2025-26 का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। पिछले कई महीनों से उम्मीदवार इस भर्ती का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि CEPTAM के तहत टेक्निकल, एडमिन और एलाइड कैटेगरी में बड़ी संख्या में भर्तियां होती हैं। इस साल DRDO ने कुल 764 वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती उन सभी युवाओं के लिए अहम है, जो भारत की डिफेंस रिसर्च टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं। यह भर्ती ऑनलाइन होगी और डिटेल नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही 9 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है। आगे पढ़ें कौन-कौन आवेदन कर सकता है, परीक्षा कैसी होगी, फॉर्म भरने का तरीका क्या है और सैलरी कितनी मिलेगी।

DRDO CEPTAM 11 क्या है? कितनी वैकेंसी है

DRDO का CEPTAM विंग 1995 से नॉन-गेजेटेड पोस्ट्स पर भर्तियां करवाता है। पिछली बार यानी CEPTAM 10 में कुल 1901 पद निकले थे। इस बार भी कुल 764 वैकेंसी हैं। संभावित पोस्ट की बात करें तो-

  • सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-B (STA-B)- वैकेंसी- 561, सैलरी- पेय लेवल 6 के अनुसार- 35400-112400 रुपए
  • टेक्नीशियन-A (Tech-A)- वैकेंसी- 203, सैलरी-पेय लेवल 2 के अनुसार- 19900-63200 रुपए

ये भी पढ़ें- SSC GD Constable 2026: 10वीं पास के लिए साल की सबसे बड़ी सरकारी भर्ती, 25487 पदों पर मौका

DRDO CEPTAM 11 Recruitment 2025 के लिए कौन कर सकता है आवेदन?

पिछले नियमों के आधार पर इस साल भी योग्यता लगभग ऐसी ही रहने की उम्मीद है-

टेक्नीशियन-A (Tech-A)

  • योग्यता: 10वीं पास के साथ संबंधित ट्रेड में ITI
  • उम्र: 18 से 28 साल

सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-B (STA-B)

  • योग्यता: इंजीनियरिंग या साइंस में डिप्लोमा या बीएससी
  • उम्र: 18 से 28 साल

आरक्षण और छूट

  • एससी, एसटी: 5 साल
  • ओबीसी: 3 साल
  • पीडब्ल्यूबीडी, एक्स-सर्विसमैन: 10 साल तक
  • सिर्फ भारतीय नागरिक ही आवेदन कर सकते हैं।

DRDO Exam Pattern: टियर 1 और टियर 2 दोनों जरूरी

DRDO CEPTAM में दो चरणों में परीक्षा होती है-

  • टियर 1 (स्क्रीनिंग टेस्ट)
  • ऑब्जेक्टिव टाइप पेपर
  • समय: 90-120 मिनट

सेक्शन

  • क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड
  • रीजनिंग
  • जनरल अवेयरनेस
  • जनरल साइंस
  • क्वेश्चनंस: 120–150
  • नेगेटिव मार्किंग: नहीं

क्वालिफाइंग मार्क्स

  • जनरल/ओबीसी: 40%
  • एससी, एसटी: 35%

टियर 2 (पोस्ट-आधारित परीक्षा)

  • STA-B: टेक्निकल सब्जेक्ट
  • Tech-A: ITI ट्रेड आधारित प्रश्न

ये भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 एग्जाम डेट जारी, देखें कौन-सी पोस्ट की परीक्षा कब? 

CEPTAM 11 Syllabus: सिलेबस जान लें

  • टियर 1: 10वीं–12वीं स्तर का मैथ्स, रीजनिंग, जीके और साइंस
  • STA-B: इंजीनियरिंग/डिप्लोमा के कोर सब्जेक्ट
  • Tech-A: संबंधित ITI ट्रेड

DRDO CEPTAM 11: आवेदन कैसे करें?

नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आप फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं-

  • DRDO की ऑफिशियल साइट drdo.gov.in खोलें।
  • करियर सेक्शन में जाएं और CEPTAM Recruitment चुनें।
  • CEPTAM 11 Application Link पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें।
  • फोटो, सिग्नेचर व अन्य डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • फीस जमा करें और फॉर्म सबमिट करें।

DRDO CEPTAM 11 Bharti: फीस क्या लगेगी?

  • जनरल/ओबीसी: 100 रुपए
  • एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, वीमेन, एक्स-सर्विसमैन: फ्री

DRDO CEPTAM 11 Recruitment 2025 Notification Check Here 

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?