SSC GD Constable 2026: 10वीं पास के लिए साल की सबसे बड़ी सरकारी भर्ती, 25487 पदों पर मौका

Published : Dec 02, 2025, 01:03 PM IST
Sarkari Naukri

सार

SSC ने GD Constable Recruitment 2026 के लिए 25487 पदों पर आवेदन शुरू कर दिए हैं। 10वीं पास उम्मीदवार BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP और Assam Rifles में नौकरी पा सकते हैं। आवेदन की लास्ट डेट 31 दिसंबर 2025 है। उम्र सीमा और आवेदन प्रक्रिया यहां पढ़ें।

SSC GD Recruitment 2026: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, खासकर पुलिस या फोर्सेज में जाने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने जीडी कांस्टेबल 2026 भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। इस बार कुल 25,487 पदों पर भर्ती हो रही है, जहां उम्मीदवारों को BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, Assam Rifles और SSF जैसे प्रतिष्ठित बलों में नियुक्ति मिलेगी। सबसे खास बात यह है कि सभी पदों पर लेवल-3 पे स्केल यानी 21,700 रुपए से 69,100 रुपए बेसिक पेय मिलेगा और सिर्फ 10वीं पास युवा भी इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह परीक्षा फरवरी से अप्रैल 2026 के बीच आयोजित होने की संभावना है, इसलिए इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर लें।

SSC GD Constable 2026: कुल कितनी वैकेंसी?

  • इस बार कुल वैकेंसी- 25,487
  • 23,467 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए
  • 2,020 पद महिला उम्मीदवारों के लिए

कैटेगरी के हिसाब से वैकेंसी की बात करें, तो-

  • SC- 3,702
  • ST- 2,313
  • OBC- 5,765
  • EWS- 2,605
  • UR- 11,102
  • चयनित उम्मीदवारों की भर्ती इन फोर्सेज में होगी- BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, Assam Rifles और SSF

SSC GD Constable 2026: इंपोर्टेंट डेट्स

  • आवेदन की लास्ट डेट: 31 दिसंबर 2025 (रात 11 बजे तक)
  • फीस पेमेंट की लास्ट डेट: 1 जनवरी 2026
  • फॉर्म करेक्शन विंडो: 8 से 10 जनवरी 2026 (रात 11 बजे तक)

ये भी पढ़ें- RRB NTPC UG Recruitment 2026: 3058 वैकेंसी के लिए आवेदन की डेट बढ़ी, अब इस दिन तक मौका 

SSC GD Constable 2026: योग्यता व उम्र सीमा

इस भर्ती के लिए योग्यता बेहद सरल है-

  • उम्मीदवार की उम्र 18 से 23 वर्ष होनी चाहिए।
  • SC, ST को 5 वर्ष की उम्र में छूट मिलेगी।
  • OBC और Ex-Servicemen को उम्र में 3 वर्ष की छूट मिलेगी।
  • 10वीं (मैट्रिक) पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
  • इसके अलावा NCC सर्टिफिकेट रखने वाले उम्मीदवारों को 5% एक्स्ट्रा मार्क्स मिलेंगे।

ये भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 एग्जाम डेट जारी, देखें कौन-सी पोस्ट की परीक्षा कब?

SSC GD Constable 2026: ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

जो भी उम्मीदवार पहली बार आवेदन कर रहे हैं, उन्हें पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) पूरा करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया बेहद आसान है-

  • आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • OTR ID और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • GD Constable Recruitment सेक्शन में जाएं।
  • आवेदन फॉर्म भरें।
  • 100 रुपए एप्लीकेशन फीस जमा करें।
  • सबमिट पर क्लिक करते ही आवेदन पूरा हो जाएगा।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

Sarkari Naukri 2025: UCIL में 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का बड़ा मौका, इस दिन तक करें अप्लाई
RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं