
Muhavare: कंपीटिटिव एग्जाम्स जैसे UPSC, SSC, बैंक एग्जाम्स और अन्य सरकारी नौकरी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान (GK) और भाषा की समझ को परखने के लिए अक्सर कठिन क्षेत्रीय मुहावरों (Regional Idioms) के सवाल पूछे जाते हैं। इन मुहावरों का सही अर्थ जानना और उनका सही संदर्भ में उपयोग करना बेहद जरूरी होता है। मुहावरे न केवल हमारे दैनिक जीवन की बातचीत को दिलचस्प बनाते हैं, बल्कि ये भाषा की गहरी समझ को भी दर्शाते हैं। कंपीटिटिव परीक्षाओं में मुहावरों से संबंधित सवालों के लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम ना सिर्फ इनके शाब्दिक अर्थ को समझें, बल्कि इनके प्रयोग को भी सही तरीके से जानें। जानिए कुछ कठिन और महत्वपूर्ण क्षेत्रीय मुहावरों को विस्तार से, जो कंपीटिटिव एग्जाम्स में पूछे जा सकते हैं।
मुहावरे का अर्थ: भविष्य की स्थिति को समझकर योजना बनाना। यह मुहावरा उस व्यक्ति के बारे में कहा जाता है जो केवल वर्तमान परिस्थितियों पर ध्यान न देकर भविष्य की संभावनाओं और परिस्थितियों को समझकर फैसले लेता है। जैसे, कोई व्यक्ति यदि अपनी पढ़ाई के साथ-साथ करियर की योजना बना रहा हो तो इसे "आगे की सोच" माना जाता है।
मुहावरे का अर्थ: दिखावे के लिए रोना या किसी को धोखा देना। यह मुहावरा तब इस्तेमाल होता है जब कोई व्यक्ति अपनी सच्ची भावनाओं को छुपाकर झूठी सहानुभूति प्राप्त करने के लिए आंसू बहाता है। उदाहरण के तौर पर, कोई व्यक्ति जो किसी समस्या में खुद जिम्मेदार न होकर दूसरों को दोष दे रहा हो, वह "नकली आंसू बहा रहा होता है।"
मुहावरे का अर्थ: जब किसी को आवश्यकता के हिसाब से कुछ ज्यादा ही मिल जाए। यह मुहावरा तब कहा जाता है जब किसी को उसकी जरूरत से कहीं ज्यादा चीज मिल जाए। उदाहरण के तौर पर, अगर किसी गरीब को अचानक बहुत सारी संपत्ति मिल जाए, तो इसे "अंधे को दो आंखें" कहा जाएगा। यह मुहावरा कभी-कभी हास्यजनक संदर्भ में भी इस्तेमाल होता है।
मुहावरे का अर्थ: अपनी स्वार्थसिद्धि के लिए काम करना। जब कोई व्यक्ति केवल अपनी भलाई के लिए किसी कार्य को करता है, तो उसे "अपनी खिचड़ी पकाना" कहा जाता है। यह मुहावरा उस स्थिति में प्रयोग होता है जब किसी का उद्देश्य अपनी व्यक्तिगत या स्वार्थपूर्ण लाभ को प्राप्त करना होता है।
मुहावरे का अर्थ: कोई गलत काम या धोखाधड़ी पकड़े जाने पर, उस पर आरोप न लगाना। यह मुहावरा तब उपयोग होता है जब किसी की गलत हरकत सामने आ जाए और वह बिना शर्म के दूसरों पर आरोप लगा देता है। उदाहरण के लिए, यदि कोई कर्मचारी चोरी करता है और जब पकड़ा जाता है तो वह आरोप लगाता है कि उसके बॉस ने यह काम कराया था, तो इसे इस मुहावरे से बताया जाता है।
मुहावरे का अर्थ: दो व्यक्तियों या समूहों का मिलकर काम करना। यह मुहावरा तब प्रयोग होता है जब दो अलग-अलग व्यक्ति या समूह मिलकर एक नई साझेदारी या योजना बनाते हैं। यह किसी नए रिश्ते या गठजोड़ को दिखाने के लिए प्रयोग किया जाता है, जैसे राजनीति में नए गठबंधन बनाना।
ये भी पढ़ें
क्या आप जानते हैं "खाली हाथ लौटना" का मतलब? जानिए 7 मुहावरों के असली मायने
UPSC के स्टार टीचर अवध ओझा कितने पढ़े-लिखे, कितनी है कोचिंग की फीस
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi