Maharashtra SSC Result 2024 Direct Link, महाराष्ट्र 10वीं रिजल्ट लिंक एक्टिव, जानिए कैसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

Maharashtra SSC Result 2024 Direct Link: महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी कक्षा 10वीं में इस साल, 15,60,154 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 1549326 छात्र उत्तीर्ण हुए। कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 95.81% है। रिजल्ट चेक करने के लिए लिंक नीचे उपलब्ध है।

Anita Tanvi | Published : May 27, 2024 8:27 AM IST

Maharashtra SSC Result 2024 Direct Link: महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट 2024 घोषित कर दिया गया है और परीक्षा में शामिल छात्र अपने मार्क्स, स्कोरकार्ड mahresult.nic.in, sscresult.mkcl.org और sscresult.mahahsscboard.in पर विजिट कर चेक और डाउनलोड सकते हैं। छात्र अपने स्कोरकार्ड डिजिलॉकर वेबसाइट results.digilocker.gov.in पर भी लॉगिन कर डाउनलोड कर सकते हैं। राज्य के माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमएसबीएसएचएसई) की ओर से आज, 27 मई, सोमवार को की गई 10वीं रिजल्ट की घोषणा के अनुसार इस साल कुल 14,84,431 छात्रों ने महाराष्ट्र एसएससी परीक्षा उत्तीर्ण की। ओवरऑल पास प्रतिशत 95.81% है। महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट छात्र अपने रोल नंबर और मां के पहले नाम का उपयोग करके चेक कर सकते हैं।

Maharashtra SSC Result 2024 ओवर ऑल रिजल्ट कैसा रहा?

इस साल, 15,60,154 छात्रों ने महाराष्ट्र एसएससी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 1549326 छात्र उत्तीर्ण हुए। उत्तीर्ण प्रतिशत 95.81% है। लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.21 प्रतिशत है, जो लड़कों के 94.56 प्रतिशत से 2.65 प्रतिशत अधिक है।

महाराष्ट्र एसएससी परीक्षा 2024 के लिए रजिस्टर्ड छात्रों की कुल संख्या: 15,60,154

परीक्षा में पास होने वाले छात्रों की कुल संख्या: 1549326

ओवर ऑल पास प्रतिशत: 95.81%

लड़कियों का कुल पास प्रतिशत: 97.21%

लड़कों का कुल पास प्रतिशत: 94.56%

लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से 2.65% बेहतर 

ग्रेड वाइज रिजल्ट: 558021 छात्रों को मिला डिस्टिंक्शन

डिस्टिंक्शन: 558021

ग्रेड 1: 531822

ग्रेड 2: 314866

पास ग्रेड: 79732 छात्र

Maharashtra SSC Result 2024 रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक

Maharashtra SSC Result 2024 direct link 1

Maharashtra SSC Result 2024 direct link 2

Maharashtra SSC Result 2024 चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट्स

mahresult.nic.in

sscresult.mahahsscboard.in

sscresult.mkcl.org

results.digilocker.gov.in

Maharashtra SSC Result 2024 कैसे चेक करें?

मार्क्स के वेरिफिकेशन के लिए 28 मई से आवेदन, फेल छात्र दे सकते हैं कंपार्टमेंट एग्जाम

छात्र अपने महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट मार्क्स के वेरिफिकेशन के लिए 28 मई से 11 जून तक आवेदन कर सकते हैं। जो लोग 10वीं कक्षा की फाइनल परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाये हैं, उनके पास इस वर्ष के अंत में आयोजित होने वाली कंपार्टमेंट परीक्षा के माध्यम से इसे उत्तीर्ण करने का एक और मौका होगा। बता दें कि इस साल 38 स्कूलों का रिजल्ट 0 रहा। यानि इन स्कूलों के एक भी छात्र महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट में उतीर्ण नहीं हुए। जबकि कुल 9382 स्कूलों का परिणाम 100 प्रतिशत रहा है। इन स्कूलों के सभी छात्रों ने 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की है।

ये भी पढ़ें

महाराष्ट्र 10वीं रिजल्ट 2024 पिछले साल से बेहतर, कोंकण डिविजन टॉप पर

महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं में लड़कियों ने मारी बाजी,लड़कों से 2.65% बेहतर

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Yogi Adityanath LIVE: लखनऊ में आयोजित 'इको पर्यटन' संवाद कार्यक्रम
Telecom Act: आज से लागू हो रहा दूरसंचार विधेयक, तीन साल की जेल, जानिए 10 बड़े बदलाव
PM ऑफिस में जब मोदी के पास पहुंच गई 2 स्पेशल बच्चियां, देखिए फिर क्या हुआ-WATCH VIDEO
ओम बिरला के परिवार में एक से बढ़कर एक सूरमा, कोई डॉ-कोई CA, बेटी क्रैक कर चुकी है UPSC
Arvind Kejriwal की कोर्ट में पेशी के दौरान बिगड़ी तबीयत, शुगर लेवल डाऊन|CBI