
NEET PG Counselling 2025 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट आई है। मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) ने राउंड 2 के लिए 2620 नई सीटें जोड़ दी हैं। इससे उन छात्रों को बड़ा फायदा मिलेगा जिन्हें पहले राउंड में मनचाहा कोर्स या कॉलेज नहीं मिल पाया था। नई सीटों की लिस्ट सीधे MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर उपलब्ध कराई गई है। इस लिस्ट में हर सीट के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। जैसे- किस राज्य में सीट है, कॉलेज का नाम, कोटा, ब्रांच, कैटेगरी और कितनी सीटें जोड़ी गई हैं। यानी उम्मीदवार आसानी से देख सकते हैं कि उनके लिए कौन-कौन से नए ऑप्शन हैं।
MCC ने राउंड 2 काउंसलिंग के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया है। सारी प्रक्रिया तय तारीखों के अनुसार ही चलेगी। टाइमलाइन नीचे चेक करें-
ये भी पढ़ें- Gaurav Khanna Wife: कितनी पढ़ी-लिखी हैं आकांक्षा चमोला? बिग बॉस 19 विनर की वाइफ को जानिए
अगर आप यह देखना चाहते हैं कि 2620 नई सीटें किन कॉलेजों और किन ब्रांचों में जोड़ी गई हैं, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करें-
NEET PG Counselling 2025 Round 2 Check Added Seats List
ये भी पढ़ें- UPSC Personality Test 2025: क्या होता है ई-समन लेटर, इंटरव्यू में क्यों होता है जरूरी?
कई राज्यों में नए कॉलेज और स्पेशलिटी जोड़ी गई हैं। ऐसे में जिन छात्रों का स्कोर कम है, उन्हें अब ज्यादा विकल्प मिलेंगे। कटऑफ कम होने की संभावना भी बढ़ेगी। मिड-रैंक वाले छात्रों को बेहतर ब्रांच मिलने का मौका मिलेगा। ऐसे में अगर आप NEET PG Counselling 2025 में हिस्सा ले रहे हैं, तो यह अपडेट आपके एडमिशन के चांस काफी बढ़ा सकता है। कैंडिडेट MCC की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें, क्योंकि लिस्ट और नोटिस लगातार अपडेट होते रहते हैं।