NTA PhD Answer Key 2023: डीयू, जेएनयू, बीएचयू, बीबीएयू पीएचडी आसंर की जारी, 10 नवंबर तक ऑब्जेक्श्न का मौका

NTA PhD Answer Key 2023: एनटीए ने डीयू, जेएनयू, बीएचयू, बीबीएयू के लिए एनटीए पीएचडी आसंर 2023 जारी कर दिये हैं। कैंडिडेट इसे Entry.samarth.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Anita Tanvi | Published : Nov 8, 2023 10:06 AM IST / Updated: Nov 08 2023, 03:46 PM IST

NTA PhD Answer Key 2023: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने पीएचडी एंट्रेस एग्जाम 2023 की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू), जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू), बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) और बाबासाहेब भीमराव बेडकर यूनिवर्सिटी (बीबीएयू) के एंट्रेस एग्जाम के लिए आवेदन किया है वे Entry.samarth.ac.in पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं।

एनटीए ने क्वेश्चन पेपर भी अपलोड किये

डीयू, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, बीबीएयू पीएचडी एंट्रेस एग्जाम आंसर की के साथ एनटीए ने क्वेश्चन पेपर और उम्मीदवारों की रिकॉर्ड की गई प्रतिक्रियाएं भी अपलोड की हैं। ये सभी जानकारी ऊपर बताई गई वेबसाइट से डाउनलोड की जा सकती है।

फीस का भुगतान करके कर सकते हैं चैलेंज

जो उम्मीदवार प्रोविजनल आंसर की में दिए गए उत्तरों से संतुष्ट नहीं हैं, वे प्रति प्रश्न ₹200 के नॉन रिफंडेबल फीस का भुगतान कर इसे चुनौती दे सकते हैं। यह सुविधा 10 नवंबर रात 11 बजे तक उपलब्ध रहेगी। उम्मीदवारों को वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से अपनी आपत्तियां ऑनलाइन दर्ज करानी होंगी क्योंकि एनटीए किसी अन्य माध्यम से चैलेंज स्वीकार नहीं करेगा।

सब्जेक्ट एक्सपर्ट के पैनल द्वारा जारी आंसर की अंतिम होगी

एनटीए नोटिस के अनुसार उम्मीदवारों द्वारा की गई चुनौतियों का वेरिफिकेशन सब्जेक्ट एक्सपर्ट के पैनल द्वारा किया जाएगा। सही पाए जाने पर फाइनल आंसर की को उसके अनुसार रिवाइज किया जाएगा। रिवाइज्ड फाइनल आंसर की के आधार पर रिजल्ट तैयार किये जायेंगे और घोषित किये जाएंगे। किसी भी व्यक्तिगत उम्मीदवार को उसकी चुनौती की स्वीकृति/अस्वीकृति के बारे में सूचित नहीं किया जाएगा। चुनौती के बाद विशेषज्ञों द्वारा अंतिम रूप दी गई आंसर की फाइनल होगी।

NTA phd answer key 2023 du jnu bhu bbau entrance test direct link

कॉन्टैक्ट नंबर

डीयू, जेएनयू, बीएचयू और बीबीएयू 2023 के लिए एनटीए पीएचडी प्रवेश परीक्षा से संबंधित अधिक स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार 011- 40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या phd@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं। बता दें कि परीक्षा एनटीए द्वारा 26, 27, 30, 31 अक्टूबर 2023 को देश भर के केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की गई थी।

ये भी पढ़ें

दुनिया की सबसे अमीर महिला पेशे से हैं लेखक, मां के साथ रिश्ते थे खराब

गोवा में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज में एडमिशन जेईई मेन, नीट 2024 स्कोर से, जीसीईटी परीक्षा रद्द

Share this article
click me!