राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को, छत्तीसगढ़ में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, जानें अन्य किन राज्यों में हुई छुट्टियों की घोषणा

राम मंदिर उद्घाटन: छत्तीसगढ़ के स्कूल-कॉलेज 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर बंद रहेंगे। राज्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने छुट्टी के संबंध में ऑफिशियल घोषणा कर दी है। आगे पढ़ें पूरी डिटेल।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी: अयोध्या के बहुप्रतीक्षित राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होने वाला है। इस ऐतिहासिक दिन को चिह्नित करने के लिए कई राज्य स्कूल, कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा कर रहे हैं। यूपी के साथ छत्तीसगढ़ भी अब इस लिस्ट में शामिल हो गया है। राज्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने ऑफिशियल घोषणा करते हुए कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर राज्य के स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।

राम दर्शन योजना के तहत स्पेशल ट्रेन से अयोध्या जाएंगे श्रद्धालु

Latest Videos

छत्तीसगढ़ के धर्मस्व पर्यटनसंस्कृति एवं शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह घोषणा की। साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं को राम दर्शन योजना के तहत ट्रेन से अयोध्या ले जाएंगे। इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार रेलवे से कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर एक ट्रेन बुक करेगी, जो हफ्ते में एक दिन चलेगी।

एक बार में 850 से 1000 श्रद्धालु जाएंगे अयोध्या

मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस ट्रेन से एक बार में 850 से 1000 श्रद्धालु अयोध्या जायेंगे आैर भगवान राम के दर्शन करेंगे। ट्रेन में बुजुर्गों और दिव्यांगों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। उनके साथ सहायक को जाने की जाने की परमिशन होगी। ट्रेन में डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही जिस जिले से श्रद्धालु दर्शन के लिए जाएंगे वहां कोई जानकार व्यक्ति भी जायेगा। श्रद्धालुओं के रहने और खाने की व्यवस्था प्रशासन की रहेगी।

छत्तीसगढ़ के अलावा इन राज्यों में भी 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश

राम मंदिर अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए छत्तीसगढ़ की तरह, गोवा और उत्तर प्रदेश जैसे अन्य राज्यों ने भी छुट्टी की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक निर्देश दिया था जिसमें कहा गया था कि राज्य भर के शैक्षणिक संस्थान 22 जनवरी को बंद रहेंगे। 

22 जनवरी को ड्राई डे

सरकार ने 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित किया है इसलिए इस दिन पूरे यूपी में शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी। वहीं महाराष्ट्र सरकार द्वारा भी 22 जनवरी को छुट्टी घोषित करने की उम्मीद है। राज्य मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को इस संबंध में पत्र लिख कर अनुरोध किया है कि 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित करें।

ये भी पढ़ें

JEE Mains session 1 एग्जाम एक पेपर के लिए सिटी स्लिप आउट, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड, जानें कब आयेगा एडमिट कार्ड

12th फेल एक्टर विक्रांत मैसी कितने पढ़े-लिखे हैं, डिग्री समेत डिटेल

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun