
एजुकेशन डेस्क। पश्चिम बंगाल बोर्ड ने 19 मई को 10वीं परीक्षा परिणाम जारी करने की घोषणा की है। दोपहर 12 बजे तक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.org पर रिजल्ट अपलोड कर दिया जाएगा। स्टूडेंट्स अपना परिणाम वेबसाइट पर चेक कर सकेंगें साथ ही डाउनलोड भी कर सकेंगे।
करीब सात लाख परीक्षार्थियों ने कराया था पंजीकरण
पश्चिम बंगाल कक्षा 10वीं की परीक्षा 23 फरवरी से 04 मार्च 2023 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा दोपहर 12:45 बजे से 03 बजे के बीच आयोजित की गई थी। परीक्षा कुल 2,867 सेंटर्स पर आयोजित की गई थी। पश्चिम बंगाल कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 6,98,628 छात्रों ने पंजीकरण कराया था।
ये भी पढ़ें. CBSE Results 2023: 11 मई को 10वीं और 12वीं का परिणाम ! वायरल नोटिफेकेशन पर उठ रहे सवाल
स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे रिजल्ट
दसवीं के परीक्षार्थी परिणाम घोषित होने के बाद बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर परिणाम देख सकेंगे। इसके लिए सबसे पहले कैंडिडेट वेबसाइट wbbse.org , wbbse.wb.gov.in, wb.allresults.nic.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर WB 10वीं परिणाम 2023 लिंक पर क्लिक करें। एक नया लॉगिन पेज खुलेगा। इसके बाद दिए गए सेक्शन में अपना रोलनंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि जानकारियां भरें और फिर सब्मिट कर दें। आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. इसे डाउनलोड कर प्रिंट भी ले सकेंगे। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट्स पर अपडेट्स लेते रहें।
छात्रों को रिजल्ट का इंतजार
ज्यादातर राज्यों में बोर्ड के परीक्षा परिणामों की घोषण की जा चुकी हैं. ऐसे पश्चिम बंगाल के स्टूडेंटस् में रिजल्ट को लेकर काफी उत्सुकता है. रिजल्ट आने के बाद ही अपने मार्क्स को देखते हुए वे आगे की पढ़ाई के लिए डिसीजन भी ले सकेंगे। ऐसे में स्टूडेंट्स लगातर सोशल मीडिया साइट्स और बोर्ड की वेबसाइट्स भी सर्च कर रहे हैं।
राज्य बोर्डों ने कक्षा 10वीं, 12वीं के लिए बोर्ड परीक्षा परिणाम 2023 घोषित करना शुरू कर दिया है। सेंट्रल बोर्ड सेकेंडरी ऑफ एजुकेशन (सीबीएसई), सीआईएससीई कक्षा 10, 12 के नतीजे जल्द ही घोषित होने की उम्मीद है। छात्र सीबीएसई बोर्ड के परिणाम आधिकारिक वेबसाइटों cbseresults.nic.in के माध्यम से देख सकेंगे। CISCE बोर्ड परिणाम 2023 घोषित होने के बाद cisce.org पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi