सार
सीबीएसई (CBSE) 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम कल जारी होने की संभावना है। सीबीएसई के एक नोटिस में रिजल्ट की तारीख 11 मई दी गई है लेकिन विभाग की ओर से नोटिस को फेक बताया जा रहा है। ऐसे में स्टूडेंट्स परेशान हैं.
एजुकेशन डेस्क। सीबीएसई (CBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। 11 मई को सीबीएसई हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी किए जाने को लेकर सीबीएसई का एक नोटिफिकेशन वायरल हो रहा है। हालांकि बोर्ड इसे फेक बता रहा है। ऐसे में छात्रों की दुविधा भी बढ़ गई है।
सीबीएसई रिजल्ट की डेट को लेकर कई दिनों से चर्चा चल रही है। इस बीच आज सोशल मीडिया पर बोर्ड का एक नोटिफिकेशन वायरल हो रहा है जिसमें 11 मई को 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी होने का दावा किया जा रहा है। नोटिफिकेशन में बाकायदा सभी बातें स्पष्ट करने के साथ ही डायरेक्टर के दस्तखत भी हैं। हालांकि बोर्ड ने वायरल नोटिफिकेशन को फर्जी बताया है।
सीबीएसई रिजल्ट के वायरल नोटिफेशन से स्टूडेंट्स परेशान
सीबीएसई बोर्ड की दसवीं और 12वीं के रिजल्ट के वायरल नोटिस की सूचना स्टूडेंट्स के बीच भी तेजी से फैल गई है। ऐसे में स्टूडेंट्स इसे लेकर एक-दूसरे को फोन कर नोटिफेकेशन को कन्फर्म कर रहे हैं। वहीं सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी कोई नोटिफिकेशन नहीं दिखने से स्टूडेंट्स परेशान हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें. CBSE Result 2023: जल्द जारी होगा सीबीएसई 10वीं, 12वीं का परिणाम, स्टूडेंट्स ऐसे चेक करें रिजल्ट
सीबीएसई की वेबसाइट पर बनाए रखें नजर
सोशल मीडिया पर रिजल्ट को लेकर तमाम तरह की फेक खबरें चल रही हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें और सोशल मीडिया पर आ रहीं फेक न्यूज पर ध्यान न दें। इसके अलावा रिजल्ट सबंधी सभी अपडेट इस वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेंगी.
सीबीएसई की वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट
सीबीएसई का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं। इसके बाद 10वीं और 12वीं के रिजल्ट पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद एक कॉलम खुलेगा। इसके बाद दिए गए सेक्शन में अपना रोल नंबर, जन्म तिथि और स्कूल नंबर और सेंटर नंबर दर्ज करना होगा। स्टूडेंट्स सभी विषयों में अपने मार्क्स देख सकते हैं। इसके साथ ही यहां दिए गए डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें. CBSE Board Result 2023 : यूपी बोर्ड के बाद अब सीबीएसई पर नजर, जानें कब आएगा 10th-12th क्लास का रिजल्ट
एसएमएस से भी चेक करें सीबीएसई रिजल्ट
सीबीएसई (CBSE) कक्षा 10 और 12 का परिणाम एसएमएस (SMS) के माध्यम से भी स्टूडेंट्स चेक कर सकते हैं। छात्र पहले अपने फोन में SMS एप्लीकेशन पर जाएं और टाइप करें- cbse10 <स्पेस> रोल नंबर। इसके बाद CBSE की ओर से जारी फोन नंबर पर text भेज दें। कुछ ही पलों में बोर्ड की ओर से आपके फोन पर परिणाम भेज दिया जाएगा। ऐसे 12वीं का परिणाम भी चेक करें।
सीबीएसई (CBSE) कक्षा 10 की परीक्षा 15 फरवरी से 21 मार्च तक चली थी। जबकि कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 5 अप्रैल के बीच संपन्न हुई थी। 10वीं कक्षा में कुल 21 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी जबकि कक्षा 12 में 21 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।