
WBJEE Result 2025 Date: वेस्ट बंगाल जेईई 2025 में शामिल हुए लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार अब खत्म होने वाला है। वेस्ट बंगाल जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड (WBJEEB) ने कन्फर्म कर दिया है कि रिजल्ट 7 अगस्त 2025 को जारी किया जाएगा। यह जानकारी खुद बोर्ड की चेयरपर्सन सोनाली चक्रवर्ती बनर्जी ने मीडिया को दी है। इस बार रिजल्ट में थोड़ी देरी की वजह कानूनी पेंच और OBC रिजर्वेशन से जुड़ी विवादित स्थिति रही, लेकिन अब सारी अड़चनें दूर हो गई हैं और रिजल्ट जारी करने की तैयारी पूरी कर ली गई है।
पिछले कुछ समय से WBJEE रिजल्ट कानूनी विवादों में फंसा हुआ था। दरअसल, पश्चिम बंगाल सरकार ने ओबीसी (OBC) कैटेगरी में 77 नई जातियों को शामिल किया था, जिसे कलकत्ता हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था। इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। 28 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी और सरकार को रिजल्ट जारी करने का रास्ता साफ हो गया।
रिजल्ट जारी होते ही स्टूडेंट्स इसे WBJEE की ऑफिशियल वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं-
बोर्ड ने सभी स्टूडेंट्स से 31 जुलाई से 2 अगस्त तक अपने जाति प्रमाण पत्र की जानकारी WBJEE पोर्टल पर अपलोड करने को कहा है। ताकि रिजल्ट में उनकी कैटेगरी सही तरीके से अपडेट की जा सके।
ये भी पढ़ें- Success Story: JEE में हुए फेल तो 4 साल बाद इस IIT से ली एमटेक की डिग्री, अब Microsoft में लाखों की पैकेज वाली नौकरी
WBJEE 2025 की परीक्षा 27 अप्रैल को दो शिफ्ट्स में हुई थी। पहली शिफ्ट सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक। दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित हुई थी।
बोर्ड ने पहले ही स्टूडेंट्स के रिस्पॉन्स और आंसर की जारी कर दी थी। स्टूडेंट्स को 11 मई तक 500 रुपए प्रति सवाल की फीस देकर ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका भी दिया गया था।
ये भी पढ़ें- बिहार MBBS एडमिशन 2025: कौन से हैं टॉप मेडिकल कॉलेज? कितनी सीटें और क्या है फीस स्ट्रक्चर
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi