रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को इनरोलमेंट आईडी और पासवर् होना जरूरी है। उसी की मदद से कैंडिडेट्स अपना स्कोर कार्ड देख पाएंगे। IIT Kharagpur की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in है।
ट्रेंडिंग डेस्क. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), खड़गपुर (IIT Kharagpur) ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2022) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जो स्टूडेंट्स इस एग्जाम में शामिल हुए थे वो कैंडिडे्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख लरके हैं। रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को इनरोलमेंट आईडी और पासवर् होना जरूरी है। उसी की मदद से कैंडिडेट्स अपना स्कोर कार्ड देख पाएंगे। IIT Kharagpur की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in है। आइए जानते हैं गेट का एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स के लिए आगे की प्रोसेस क्या है।
इसे भी पढ़ें- Bihar Board 12th result 2022: Science स्ट्रीम में ये छात्र बने टॉपर, कॉमर्स से कम रहा विज्ञान संकाय का रिजल्ट
कब जारी होंगे स्कोरकार्ड
GATE 2022 की परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को अपना स्कोर कार्ड पाने के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा। कैंडिडेट्स स्कोरकार् 21 मार्च से देख सकेंगे। क्योंकि आईआईटी खड़गपुर छात्रों को स्कोरकार्ड इसी दिन जारी किया जाएगा। बता दें कि गेट के स्कोरकार्ड की वैडिलिटी 3 सालों की रहेगी।
काउंसलिंग के लिए क्या है जरूरी
GATE 2022 के रिजल्ट बाद अब कैंडिडेट्स को काउंसलिंग में शामिल होना होगा। इसके साथ ही एस एग्जाम में क्वालीफाई करने वाले कैंडिडेट्स एमटेक कोर्स के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। गेट एग्जाम पास करने के बाद कैंडिडेट्स को काउंसलिंग के लिए कुछ डॉक्ूमेंट की जरूरत होगी। आइए जानते हैं कैंडिडेट्स के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी हैं। प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लेटर के साथ कैंडिडेट्स के पास, गेट स्कोर कार्ड की कॉपी, फोटो आईडी प्रूफ के साथ ही कैंडिडेट्स को बर्थ सर्टिफिकेट की जरूरत होगी। कैंडिडेट्स के पास तीन पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो की भी जरूरत होगी।
इसे भी पढ़ें- Bihar Board 12th result 2022: Commerce में इन छात्रों ने किया टॉप, 31 हजार से ज्यादा फर्स्ट डिवीजन पास
21 फरवरी को जारी की गई थी आंसर की
रिजल्ट जारी करने से पहले आईआईटी खड़गपुर ने 21 फरवरी को GATE 2022 आंसर की जारी कर दी थी। इस आंसर की पर कैंडिडेट्स को ऑब्जेक्शन उठाने की भी अनुमति भी दी गई थी। बता दें कि इंजीनियरिंग ग्रेजुएट एग्जाम के लिए प्रवेश परीक्षा 5 फरवरी से 13 फरवरी के बीच देशभर में आयोजित की गई थी।