पास हुए कैंडिडेट्स अब एसएससी सीजीएल टियर-2 में परीक्षा में शामिल होना होगा। टियर-2 की परीक्षा 28 जनवरी 29 जनवरी 2022 और टियर-3 6 फरवरी 2022 को आयोजित की जाएगी।
करियर डेस्क. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) टियर 1 परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स ssc.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। SSC CGL टियर 1 परीक्षा 2020 13 अगस्त से 24 अगस्त 2021 के बीच आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए 19 लाख 93 हजार 680 कैंडिडेट्स ने परीक्षा के लिए अप्लाई किया था। बता दें, भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, संगठनों में खाली पड़े ग्रुप बी और ग्रुप सी स्तरीय पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है
अलग-अलग कट ऑफ लिस्ट जारी
आयोग ने असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर और असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर, जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर (JSO) और अन्य सभी पदों के लिए अलग-अलग कट-ऑफ जारी की है। आयोग ने कंप्यूटर आधारित मोड में 13 अगस्त से 24 अगस्त तक टियर- I परीक्षा आयोजित की थी।
कैसे देखें अपना रिजल्ट
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
Declaration of Result of Combined Graduate Level Examination (Tier-I), 2020 लिंक पर क्लिक करें।
टियर II और टियर III परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स की सूची वाले तीन पीडीएफ पेज में मौजूद हैं।
इस पीडीएफ से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
पास हुए कैंडिडेट्स अब एसएससी सीजीएल टियर-2 में परीक्षा में शामिल होना होगा। टियर-2 की परीक्षा 28 जनवरी 29 जनवरी 2022 और टियर-3 6 फरवरी 2022 को आयोजित की जाएगी। इन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कुछ दिनों पहले जारी किए जाएंगे।
3 दिसंबर को जारी होंगे मार्क्स
एसएससी सीजीएल टियर-1 में सफल और असफल कैंडिडेट्स के मार्क्स 3 दिसंबर को जारी किए जाएंगे। 24 दिसंबर तक कैंडिडेट्स अपने मार्क्स चेक कर पाएंगे। एसएससी सीजीएल 2020 के जरिए 7320 रिक्तियों पर योग्य कैंडिडेट्स का सिलेक्शन किया जाना है।
इसे भी पढ़ें- Upsc Interview Tricky Questions: कौन सी फिल्म में पत्नी का कद पति से बड़ा हो जाता है? IQ के लिए पूछा गया सवाल
General Knowledge: क्या है Buy और Purchase में अंतर, जानें किसे कहा जाता है फ्लाईओवर और ब्रीज