ICSE Physics Paper 2021: क्लास 10वीं के फिजिक्स पेपर में ट्रिकी MCQ प्रश्न से परेशान हुए छात्र, यहां चेक करें

ICSE फिजिक्स के 10वीं क्लास का पेपर 9 दिसंबर, 2021 को सभी छात्रों के लिए 1 घंटे के लिए आयोजित किया गया। यहां चेक करें अपनी जवाब और देखें अन्य जानकारी

Asianet News Hindi | Published : Dec 9, 2021 10:03 AM IST

करियर डेस्क : काउन्सिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्ज़ामिनेशंस (CISCE) ने 10वीं क्लास के लिए फिजिक्स पेपर 2021-22 टर्म 1 परीक्षा (Class 10 Physics Question Paper) का आयोजन 9 दिसंबर 2021 को किया। परीक्षा में लगभग 2 लाख छात्रों ने भाग लिया। इस पेपर में  MCQ प्रश्न काफी ट्रिकी थे, जिसे देख छात्रों का काफी मुश्किल हुई। बता दें कि ये पूरा पेपर एमसीक्यू आधारित था। जिसके चलते पेपर में जिन छात्रों ने सही उत्तर दिया है उन्हें पूरे नंबर मिल सकेंगे।

ISCE भौतिकी पेपर 2021-22 प्रश्न, MCQ's Answer


बोर्ड आईसीएसई सेमेस्टर 1 भौतिकी-विज्ञान 2021 परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी नहीं करता है। हालांकि, छात्र अनौपचारिक उत्तर कुंजी से अपने जवाब की जांच कर सकते हैं। वे ICSE Physics Semester 1 answer key डाउनलोड करके अपने सवालों के जवाब चेक कर सकते है।

स्टूडेंट रिस्पान्स
10वीं के फिजिक्स का पेपर देने वाले छात्रों का कहना है कि पेपर ने उन्हें बहुत कंफ्यूज किया। कुछ ने कहा कि पेपर मुश्किल और कठिन था, जबकि अन्य ने कहा कि समय पर कम्प्लीट किया जा सकता था लेकिन ऐसा ज्यादातर छात्र नहीं कर पाए। बता दें कि भौतिकी परीक्षा 40 नंबर की थी और इसके लिए केवल 1 घंटे का समय निर्धारित था। परीक्षा 11 बजे से 12 बजे तक चली। जैसे ही छात्र परीक्षा हॉल से बाहर निकले, वे पेपर के उत्तरों से क्रॉस-चेक करने लगे। कुछ छात्रों ने कहा है कि लाइट पर आधारित प्रश्न कठिन थे और कान्सेप्ट क्लीयर नहीं था।

ये भी पढे़ं- CBSE 9th 10th Registration 2021-22: 9वीं और 10वीं के लिए इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, जानें डीटेल्स

Bipin Rawat Died in Chopper Crash: पीएचडी से लेकर एमफिल तक थी डिग्री, जानें कहां से पढ़े थे बिपिन रावत

Success Story: कॉलेज के समय घटी अजीब घटना से मिली प्रेरणा, नतीजा- तीसरे प्रयास में UPSC-2020 में टॉपर बने वासु

Share this article
click me!