UPSC 2020 टॉपर आदित्य सिंह से जानें, प्रीलिम्स-मेंस और इंटरव्यू के लिए क्या है सबसे जरूरी प्रैक्टिस

आदित्य सिंह (Aditya Singh) ने 2020 में UPSC के एग्जाम में 92वीं रैंक आई है। उन्होंने कहा कि अगर आप सविल सर्विस के लिए परीक्षा में बैठते हैं तो आप स्पष्ट रहिए कि आप इस परीक्षा को क्यों दे रहे हैं अगर आपका लक्ष्य सही होगा तो तैयारी करने में दिक्कतें कम होंगी।  

करियर डेस्क.  UPSC एग्जाम काफी टफ होता है। तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स को सबसे पहले प्रीलिम्, निकाला होता है उसके बाद मेंस और फिर इंटरव्यू। इन तीनों स्टेप्स में पास होने वाले कैंडिडेट्स को ही सरकारी नौकरी मिलती है। आदित्य सिंह (Aditya Singh) ने 2020 में UPSC के एग्जाम में 92वीं रैंक आई है।  आदित्य की प्रारंभिक शिक्षा गांव से हुई। मुजफ्फरनगर के एमजी पब्लिक स्कूल से इंटरमीडिएट के बाद उन्होंने जेएसएस एकेडमी, नोएडा से बीटेक किया और फिर आईबीएम बेंगलुरू में 1.5 साल तक नौकरी की। आदित्य सिंह बचपन से औसत छात्र थे लेकिन स्कूल में अतिरिक्त गतिविधियों में भाग लेते थे। आदित्य कहते हैं कि आप जो भी परीक्षा दे रहे हैं, पहले उसकी जरूरतों को समझिए। यदि आप सविल सर्विस के लिए परीक्षा में बैठते हैं तो आप स्पष्ट रहिए।  संघ लोक सेवा आयोग (UPSC 2020) के नतीजे 24 सितंबर, 2021 को जारी किए गए। फाइनल रिजल्ट (Final Result) में कुल 761 कैंडिडेट्स को चुना गया। Asianetnews Hindi संघ लोक सेवा आयोग (UPSC 2020) में सिलेक्ट हुए 100 कैंडिडेट्स की सक्सेज जर्नी (Success Journey) पर एक सीरीज चला रहा है। इसी कड़ी में हमने आदित्य से बातचीत की। आइए जानते हैं उनकी नजर में प्रीलिम्स-मेंस और इंटरव्यू के लिए क्या है सबसे जरूरी प्रैक्टिस।

Latest Videos

 

आपके पास इस सवाल का जवाब हो की आप ये परीक्षा क्यों दे रहे हैं
आदित्य कहते हैं कि आप जो भी परीक्षा दे रहे हैं, पहले उसकी जरूरतों को समझिए। यदि आप सविल सर्विस के लिए परीक्षा में बैठते हैं तो आप स्पष्ट रहिए। आपके पास इस सवाल का जवाब होना चाहिए कि आप सिविल सर्विस की परीक्षा में क्यों बैठ रहे हैं? यह जवाब आपको हताशा और निराशा के समय हिम्मत देगा। यूपीएससी की वर्ष 2016 और 2017 की परीक्षा उन्होंने जॉब करते हुए ही दी। लेकिन जब उनमें सफलता हासिल नहीं हुयी तो उन्होंने नौकरी छोड़कर तैयारी करने का निर्णय लिया। यूपीएससी 2020 की परीक्षा में उनका पांचवा प्रयास था।

इसे भी पढे़ं- नौकरी के साथ तैयारी करने वालों को फायदा पहुंचा सकती हैं UPSC 2020 की ये 2 आदत

सोर्स का पता होना चाहिए
उन्होंने बताया कि सोर्सेज का पता होना चाहिए। बहुत सारे सोर्सेज के पीछे भागने लगते हैं तो दिक्कत होती है। किसी भी टॉपर या कोचिंग को आंख बंद करके फॉलो मत करिए। सबकी अलग अलग अप्रोच होती है। किसी के लिए जो चीज काम करती है जरूरी नहीं कि वह आपके लिए भी काम करे। हर किसी की ताकत और कमजोरी अलग अलग होती है। प्री के लिए जरूरी है कि आप पिछले 20 साल के लिए प्रेपर जरूर साल्व करें। मेंस के लिए जरूरी है कि आप प्रश्न और उत्तर लिखने की प्रैक्सिट करें। इंटरव्यू के लिए जरूरी है कि आप बातचीत की प्रैक्टिस करें। खुद पर आत्मविश्वास रखें। 

राइटिंग स्किल पर ध्यान देना चाहिए
आदित्य ने कहा कि जब वह नौकरी के साथ तैयारी करते थे, वह दौर उनके लिए चुनौतियों से भरा हुआ था। एक तरफ जॉब से जुड़े काम पर ध्यान देना जरूरी था। दूसरी ओर तैयारी पर भी ध्यान देना था। ऐसे दौर में निराशा स्वाभाविक है लेकिन उससे उबरने में उनकी दो आदतों ने बड़ी मदद की। पहले तो वह नियमित मेडिटेशन करते थे। दूसरे उन्हें डायरी लिखने की आदत थी। उनका कहना है कि जब आप खुद के साथ थोड़ा समय बिताते हैं, तब आप खुद के साथ ईमानदार रहते हैं कि आप अपना काम कर रहे हैं। अपनी कमियों को लगातार सुधारेंगे। यह चीज जीवन भर आपकी मदद करती है।

इसे भी पढ़ें- UPSC 2020: 22 साल का यह लड़का 1st अटेम्प्ट में बनेगा आईपीएस, कहा- बिना कोचिंग घर से की पढ़ाई

पांचवे प्रयास में मिली सफलता
आदित्य की प्रारंभिक शिक्षा गांव से हुई। मुजफ्फरनगर के एमजी पब्लिक स्कूल से इंटरमीडिएट के बाद उन्होंने जेएसएस एकेडमी, नोएडा से बीटेक किया और फिर आईबीएम बेंगलुरू में 1.5 साल तक नौकरी की। ग्रामीण पृष्ठभूमि में पले बढ़े आदित्य ने बचपन से समाज में डीएम और एसपी के रूप में प्रशासनिक अफसरों की सकारात्मक भूमिका देखी। चाहे आमजन को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराना हो या दिन प्रतिदिन की जिंदगी में आमजन की दिक्क्तों के समाधान की बात। समाज में यदि किसी को कोई भी परेशानी होती है तो वह प्रशासनिक अफसरों की तरफ उम्मीद भरी नजरों से देखता है। कॉलेज के दिनों से ही उन्होंने अपने जिले में काम कर रहे प्रशासनिक अफसरों के काम काज को देखा तो उन्हें लगा कि मुझे भी ऐसा करना चाहिए। उनके साथ परिवार का पूरा सपोर्ट था। उससे उनका उत्साह ज्यादा बढ़ा लेकिन वह ग्रेजुएशन करने नोएडा गए और सिविल सर्विसेज के तैयारी की तरफ कदम बढा दिए।

परिवार का हर स्थिति में रहा साथ
अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर के साथ दादा ब्रहम सिंह, दादी स्व. शांति देवी, पिता जितेन्द्र कुमार, मां पवित्रा सिंह बड़ी बहनों नेहा सिंह और राशि सिंह को देते हैं। उनका कहना है कि उनका परिवार उनके साथ हर स्थिति में साथ था। टीचर्स के मार्गदर्शन का भी उनकी सफलता में बड़ा योगदान है।

धरोहरों को संरक्षित करने के लिए निभाएं अपनी ड्यूटी
आदित्य का कहना है कि स्वामी विवेकानन्द कहा करते थे कि सबसे बड़ी ताकत या शक्ति यूथ के अंदर है। जो किसी भी चीज की दिशा बदल सकती है। वह हमेशा कहते भी थे “आप कुछ भी, सब कुछ कर सकते हैं क्योंकि आपके पास सब कुछ करने की क्षमता है।" मौजूदा समय में हमारे देश में युवाओं की जनसंख्या ज्यादा है। पहले आप एक लक्ष्य निर्धारित करें। स्वामी विवेकानन्द ने कहा था कि उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए" ठान लें और दृढ निश्चय के साथ आगे बढें। हमारे महापुरूषों ने हमारे लिए इतनी सारी धरोहरें छोड़ी हैं। उसको संरक्षित करने के लिए अपने तन मन धन से अपनी फंडामेंटल ड्यूटी निभायें।

इसे भी पढ़ें- 

UPSC 2020 टॉपर वरुणा अग्रवाल ने कंपटीशन की तैयारी में लगे स्टूडेंट्स के लिए बताए धांसू Do & Don'ts

कोविड-19 के दौरान सोशल मीडिया का क्या इस्तेमाल था, UPSC में 90वीं रैंक पाने वाले कैंडिडेट से पूछा गया ऐसा सवाल

हेल्थकेयर में क्या दिक्कतें हैं? UPSC इंटरव्यू में 44वीं रैंक पाने वाले दिव्यांशु से पूछे गए थे ऐसे सवाल

UPSC 2020 टॉपर स्पीकः देश की ग्रोथ स्टोरी में रोल प्ले करना चाहते हैं तो बेस्ट प्लेटफॉर्म है सिविल सर्विस

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts