JEE Advanced 2021: कैंडिडेट्स इन आसान स्टेप्स के साथ कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन, देने होगी इतनी फीस

जेईई एडवांस के लिए आवेदन करने के लिए, कैंडिडेट्स को शीर्ष 2.5 लाख जेईई मेन कैंडिडेट्स में जगह बनानी होगी। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 13, 2021 7:35 AM IST / Updated: Sep 13 2021, 01:31 PM IST

करियर डेस्क.  संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) एडवांस 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 13 सितंबर से शुरू हो गई है। अप्लाई करने के लिए विंडो खुलने के बाद, कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://jeeadv.ac.in/ पर विजिट करना होगा। जेईई एडवांस 2021 (JEE Advanced) आवेदन विंडो 19 सितंबर तक खुली रहेगी और फीस की अंतिम तिथि 20 सितंबर है। हालांकि, जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन जेईई मेन 2021 के परिणाम की घोषणा के बाद ही शुरू होगा।

इसे भी पढ़ें- JEE main result 2021: इन वेबसाइट से चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट, ऐसे मिलेगा स्कोर कार्ड


वर्तमान स्थिति के अनुसार, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा चौथे सत्र के लिए जेईई मुख्य परिणाम 2021 जारी करने की उम्मीद है।  जेईई एडवांस के लिए आवेदन करने के लिए, कैंडिडेट्स को शीर्ष 2.5 लाख जेईई मेन कैंडिडेट्स में जगह बनानी होगी। जेईई एडवांस का आयोजन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में कई विज्ञान और वास्तुकला कार्यक्रमों और स्नातक इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है।


ऐसे करें जेईई एडवांस-2021 के लिए रजिस्ट्रेशन

इसे भी पढ़ें- UPSC Interview: बेरोजगारी आखिर क्यों बढ़ी? सॉलिड जवाब देने पर कैंडिडेट्स को मिली सरकारी नौकरी

कितनी होगी फीस
जेईई एडवांस 2021 के लिए आवेदन करने के लिए, महिलाओं और एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी श्रेणी के कैंडिडेट्स को 1,400 रुपये और अन्य उम्मीदवारों को 2,800 रुपये जमा करने होंगे। विदेशी नागरिकों के लिए जेईई एडवांस 2021 के लिए पंजीकरण विंडो खोली गई है। विदेशों के कैंडिडेट्स जिन्होंने भारत में 10 + 2 स्तर या समकक्ष अध्ययन किया है या अध्ययन कर रहे हैं, वे परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Share this article
click me!