
करियर डेस्क : अगर आप बैंकिंग में जॉब तलाश कर रहे हैं तो इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) आपको मौका दे रहा है। एक जुलाई से सरकारी बैंकों में खाली पड़े क्लर्क के हजारों पदों पर भर्ती (IBPS Clerk Recruitment 2022) प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार शुक्रवार से आवेदन कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईबीपीएस ने न्यूज पेपर्स में शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन में के मुताबिक आवेदन की आखिरी तारीख 21 जुलाई 2022 होगी। विस्तृत नोटिफिकेशन आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जारी हो गया है।
इतने पदों पर होगी भर्ती
एक जुलाई को नोटिफिकेशन के साथ आवेदन लिंक एक्टिव हो गया है कैंडिडेट्स आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 6,035 पद भरे जाएंगे। सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए यह शानदार अवसर है। आवेदन फॉर्म भरकर वे परीक्षा में शामिल होकर सरकारी जॉब का सपना पूरा कर सकते हैं।
कब होगी परीक्षा
IBPS क्लर्क भर्ती प्रारंभिक परीक्षा सितंबर 2022 में आयोजित की जाएगी। आईबीपीएस परीक्षा कैलेंडर 2022 के मुताबिक क्लर्क भती परीक्षा 28 अगस्त और 3-4 सितंबर 2022 को आयोजित की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य यानी मेन्स परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। जो अक्टूबर 2022 में होगी। यानी उम्मीदवारों के पास तैयारी का मौका भी कम है।
कौन कर सकता है आवेदन
आवदेन की योग्यता की बात करें तो पिछली बार के नोटिफिकेशन के आधार पर माना सकता है कि इस भर्ती परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए। उनकी उम्र कम से कम 20 साल और अधिकतम 28 साल तक होनी चाहिए। इस योग्यता को पूरी करने वाले उम्मीदवार ही क्लर्क पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
DRDO में जॉब का मौका : इंटरव्यू के आधार पर होगा सेलेक्शन, शानदार होगी सैलरी, यहां देखें हर डिटेल
महाराष्ट्र में सरकारी नौकरी का मौका : MPSC ने निकाली बंपर वैकेंसी, ग्रेजुएट पास जल्द करें अप्लाई
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi