सार
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए महाराष्ट्र में सब इंस्पेक्टर और टैक्स इंस्पेक्टर बनने का मौका है। महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से इन पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
करियर डेस्क : महाराष्ट्र (Maharashtra) में युवाओं के लिए अफसर बनने का शानदार मौका है। लोक सेवा आयोग ने ग्रुप बी पदों पर बंपर वैकेंसी (MPSC Group B Recruitment 2022) निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट mpsconline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 24 जून से शुरू हो गई है और इसकी आखिरी तारीख 15 जुलाई 2022 है। इस वैकेंसी के तहत कुल 800 पद भरे जाएंगे।
वैकेंसी डिटेल्स
MPSC की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 800 पद भरे जाएंगे। जिसमें 603 पद सब रजिस्टार, 77 राज्य कर निरीक्षक (टैक्स इंस्पेक्टर), 78 पुलिस सब इंस्पेक्टर और 42 पद सहायक अनुभाग अधिकारी के हैं। जो भी अभ्यर्थी इन पदों पर नौकरी की तलाश कर रहे हैं, वो इन पदों के लिए योग्यता अनुसार अंतिम तिथि से पहले-पहले तक आवेदन कर सकते हैं।
कौन-कौन कर सकते हैं आवेदन
जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं। उनके पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनाी चाहिए। साथ ही मराठी भाषा की जानकारी भी अनिवार्य है। इस भर्ती के लिए वे ही आवेदन अप्लाई कर सकते हैं, जिनकी उम्र 18 से 38 साल तक है।
आवेदन शुल्क
उम्मीदवार अपना आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत कर सकते हैं। सामान्य वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 394 रुपए हैं। जबकि राज्य के आरक्षित वर्ग और अनाथ के लिए अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 294 रुपए है।
इसे भी पढ़ें
India Post Recruitment 2022: 10वीं पास के लिए डाक विभाग में नौकरी का मौका, 56 साल की उम्र तक कर सकते हैं आवेदन
जॉब अलर्ट : बिना परीक्षा BSNL में मिलेगी नौकरी, बस होनी चाहिए ग्रेजुएशन की डिग्री