सार
हाईस्कूल पास अगर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो उनके लिए भारतीय डाक विभाग में जॉब पाने का अच्छा मौका है। इंडिया पोस्ट ने 24 पदों पर वैकेंसी निकाली है। आवेदन की आखिरी तारीख 20 जुलाई है।
करियर डेस्क : 10वीं पास के लिए भारतीय डाक विभाग ने भर्ती (India Post Jobs) निकाली है। ये भर्तियां स्टाफ कार ड्राइवर के पदों पर निकाली गई हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इंडिया पोस्ट द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 24 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस जॉब के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 20 जुलाई, 2022 है। इस पद के लिए 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के अनुसार सैलरी दी जाएगी।
क्या है योग्यता
56 साल तक के उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होने की मार्कशीट होनी चाहिए। इसके साथ ही उनके पास वैलिड लाइट और हैवी मोटर ड्राइविंग लाइसेंस होना जरुरी है। कम से कम तीन साल लाइट और हैवी मोटर व्हीकल चलाने का अनुभव होना चाहिए। इसके साथ ही उनके पास गाड़ी में आने वाली छोटी-मोटी खराबी ठीक करने का भी स्किल होना चाहिए।
7वें वेतन आयोग के अनुसार मिलेगी सैलरी
डाक विभाग के इस पद (कार ड्राइवर) पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवार को 7वें वेतन आयोग यानी पे मैट्रिक्स लेवल-2 के अनुसार सैलरी दी जाएगी। इसका मतलब उन्हें हर महीने 19,900 रुपए वेतन मिलेगा। धीरे-धीरे काम के साथ सैलरी बढ़ती रहेगी। बता दें कि जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करेंगे बाद में वे अपनी उम्मीदवारी वापस नहीं ले पाएंगे। विभाग की तरफ से इसकी अनुमति नहीं दी जाएगी
कैसे करें अप्लाई
- कैंडिडेट्स सबसे पहले इंडिया पोस्ट ऑफिशियल वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाएं
- अपना रजिस्ट्रशन करें और अपने लॉगिन क्रेडेंशियल से लॉगिन करें
- उम्मीदवार अब अपना फॉर्म भरें, फॉर्म कंप्लीट होने के बाद फॉर्म सबमिट करें
- फॉर्म भरने के साथ ही उसे डाउनलोड भी कर लें
- एप्लीकेशन फॉर्म के साथ संबंधित दस्तावेज नीचे दिए गए पते पर भेज दें
- फॉर्म भेजने का पता- सीनियर मैनेजर (JAG), मेल मोटर सेवा, नं. 37, ग्रीम्स रोड, चेन्नई- 600006
- अपना आवेदन फॉर्म 20 जुलाई शाम 05 बजे से पहले भेजें
इसे भी पढ़ें
Railway Recruitment 2022: बिना परीक्षा रेलवे में नौकरी करने का सपना होगा पूरा, बस पास में होनी चाहिए ये डिग्री
जॉब अलर्ट : बिना परीक्षा BSNL में मिलेगी नौकरी, बस होनी चाहिए ग्रेजुएशन की डिग्री