कोरोना के कारण इस बार मध्यप्रदेश में बोर्ड एग्जाम फरवरी में आयोजित किए गए थे। रिजल्ट कब जारी किया जाएगा इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है।
करियर डेस्क. बिहार बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी करने के बाद अब मध्यप्रदेश (mp board ) के स्टूडेंट्स 10वीं और 12वीं क्लास के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। एमपी बोर्ड का रिजल्ट (mpbse mp board results ) जल्द जारी हो सकता है। एमपी बोर्ड का रिजल्ट मध्यप्रदेश की की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जारी किया जाएगा। हालांकि बोर्ड का रिजल्ट कब जारी किया जाएगा इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है।
इसे भी पढ़ें- इस राजघराने में युवराज को लीडर बनने के लिए पूरी करनी पड़ती हैं ये शर्तेंः पढ़ाई विदेश से करो, इसके बाद करो जॉब
कब जारी हो सकता है रिजल्ट
बोर्ड की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है कि रिजल्ट कब जारी होगा। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बोर्ड का रिजल्ट 10 अप्रैल तक घोषित किए जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- अगर लाखों में चाहते हैं सैलरी पैकेज तो इन फील्डों में करें काम, हर साल मिलता 15 लाख तक का वेतन
छात्र कैसे देख पाएंगे रिजल्ट
रिजल्ट को ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा। रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। ध्यान रहे कि रिजल्ट जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर लिंक एक्टिव होगा तभी रिजल्ट देख पाएंगे।
कब हुए थे एग्जाम
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा 10वीं और 12वीं क्लास के एग्जाम का आयोजन फरवरी महीने में किया गया था। 12वीं क्लास के एग्जाम 17 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित हुए थे। जबकि 10वीं क्लास के एग्जाम 18 फरवरी से 10 मार्च 2022 तक हुए थे। मध्यप्रदेश में इस बार बोर्ड एग्जाम में करीब 18 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।