
करियर डेस्क. MPBSE MP Board 10th 12th Exam Pattern 2021: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के एग्जाम पैटर्न में बड़ा बदलाव किया है। अब एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा 2021 में अब दीर्घ उत्तरीय और निबंधात्मक प्रश्न नहीं पूछे जाएंगे।
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने शैक्षिक सत्र 2020-2021 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में 30 फीसदी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार (ऑब्जेक्टिव पैटर्न) में पूछने का फैसला किया है।
नए परीक्षा पैटर्न का ब्लू प्रिंट
एमपी बोर्ड ने बताया कि इस सत्र की बोर्ड परीक्षाओं में तीन घंटे की परीक्षा में दीर्घउत्तरीय प्रश्न नहीं होंगे। नए परीक्षा पैटर्न का ब्लू प्रिंट एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। जो स्टूडेंट्स एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा 2021 में शामिल होने जा रहें हैं। वे मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की आधिकारिक साईट को लॉग इन करके चेक कर सकते हैं। परीक्षा पैटर्न का ब्लू प्रिंट एक पीडीएफ फाइल में दिया गया है।
ऐसा होगा: एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा पैटर्न 2021
30 फीसदी ऑब्जेक्टिव होंगे
एपी बोर्ड परीक्षा पैटर्न में बदलाव की यह जानकारी मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग ने ट्वीट करके दी। मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा किये गए ट्वीट कर कहा गया है कि इस बार बोर्ड परीक्षा में 30 फीसदी वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे, दीर्घ उत्तरीय नहीं होंगे। मंडल ने बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया है।
एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा 2021 पैटर्न
एमपी बोर्ड द्वारा जारी नए पैटर्न के मुताबिक अब सभी विषयों में 30 फीसदी ऑब्जेक्टिव आधारित, 30 फीसदी सब्जेक्टिव और 40 फीसदी तार्किक प्रश्न रहेंगे। मध्य प्रदेश बोर्ड ने हर विषय को तीन भागों में बांट दिया है। पेपर में अब दीर्घ उत्तरीय प्रश्न के स्थान पर छोटे-छोटे प्रश्न पूंछे जायेंगें। प्रश्न अब 1, 3 और 4 अंक के ही होंगे। इससे पहले एमपी बोर्ड परीक्षा में 25 फीसदी ऑब्जेक्टिव व 75 फीसदी लघु व दीर्घउत्तरीय प्रश्न पूंछे जाते थे।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi