NEET UG Exam 2022 : 17 दिन में इस तरह करें नीट एग्जाम की तैयारी, सेलेक्शन पक्का !

NTA की ओर से 17 जुलाई 2022 को देशभर के कई शहरों में NEET UG 2022 का आयोजन होगा। परीक्षा एक पाली में होगी। एग्जाम 13 भाषाओं में आयोजित होगी। जिसमें इंग्लिश, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू हैं। 

करियर डेस्क : 17 जुलाई को देशभर में नीट 2022 परीक्षा (NEET UG Exam 2022) होने जा रही है। ऐसे में कैंडिडेट्स के पास तैयारी के लिए कम ही समय बचा है। लास्ट समय में मैराथन रिवीजन, फ्लैश रिवीजन्स और सही स्ट्रैटजी एग्जाम क्रैक कराने में आपकी काफी हेल्प करेगी। एक सही रणनीति आपको कुछ ही दिन में होने जा रही परीक्षा में सफलता दिला सकता है। इससे आप मनचाहे मेडिकल कॉलेज में एडमिशन पा सकेंगे। इसके लिए आपको कुछ फैक्टर्स पर काम करना होगा। अनुशासित अध्ययन, सही दिनचर्या और रिवीजन के साथ रेगुलर मॉक टेस्ट प्रैक्टिस आपको सफलता दिला सकता है। पढ़िए कुछ आसान टिप्स, जिन्हें फॉलो कर आपका सेलेक्शन नीट-2022 एग्जाम में पक्का हो सकता है।

स्टडी ऑवर्स बना देगा काम
परीक्षा के आखिरी समय में कैंडिडेट्स को एक आइडियल स्टडी रूटीन फॉलो करने की जरुरत है। स्टडी ऑवर पर फोकस कर आप सफलता को सुनिश्चित कर सकते हैं। पढ़ाई के बीच में छोटे-छोटे ब्रेक के साथ ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई करें। लगातार पढ़ाई के लिए एक नियमित दिनचर्या काफी मदद करेगी। इससे तनाव कम करने में मदद तो मिलेगी साथ में दिमाग भी शांत रहेगा। लास्ट समय में सिलेबस के रिवीजन पर भी फोकस करना चाहिए।

Latest Videos

हर सब्जेक्ट के लिए टाइम निर्धारित करें
जितने भी घंटे की पढ़ाई कर रहे हैं उसे अलग-अलग हिस्सों में बांट कर तैयारी करें। नीट 2022 सिलेबस, नीट सैंपल पेपर प्रैक्टिस और पेपर में होने वाली गलतियों को अलग-अलग हिस्सों में बांटकर तैयारी करें। अगर कुछ समय बच रहा है तो नीट प्रश्नों की कॉन्सेप्चुअल क्लैरिटी पर भी काम कर आप अच्छी तैयारी कर सकते हैं।

स्टडी मटेरियल की इंपॉर्टेंस
मार्केट में कई तरह के स्टडी मटेरियल्य मौजूद है। इसलिए किसी भी तरह के मटेरियल्स से पढ़ाई करने के बजाय अब तक की बनाए नोट्स पर फोकस करें। इसके साथ ही NCERT की किताबों को नियमित रुप से दोहराएं। हर टॉपिक को ठीक ढंग से समझे। रीविजन नोट्स और कोचिंग मॉड्यूल्स की हेल्प ले सकते हैं।

फोकस स्टडी 
तैयारी के बीच में ऐसी चीजें जो आपके ध्यान को भटका सकती हैं, उनसे दूरी बनाएं। इसमें सोशल मीडिया, गेम्स, टीवी जैसी चीजें शामिल  हैं। इनका इस्तेमाल सिर्फ खुद के रिफ्रेश्मेंट या स्ट्रेस बस्टर्स के रुप में करें। सिर्फ स्टडी ब्रेक के दौरान ही इनका इस्तेमाल करें। सुबह-शाम हल्के शारीरिक व्यायाम और योग से आप अपनी थकान मिटा सकते हैं और तैयारी को काफी अच्छा बना सकते हैं।

इस तरह करें रिवीजन
अंतिम समय में तैयारी के लिए रणनीति के साथ रिवीजन करें। फिजिक्स या केमेस्ट्री के टॉपिक और यूनिट को रिवाइज करने के लिए, नीट 2022 परीक्षा पैटर्न के अनुसार 45-50 रैंडम ऑप्शनल क्वेश्चन को चुनें और उन्हें 45 मिनट में हल करने की कोशिश करें। फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी के सभी चैप्टर्स का रिवीजन सही तरीके से करें ताकि कम समय में हर चैप्टर कवर हो सके। चूंकि पेपर तीन घंटे का है तो उस हिसाब से अपनी प्रैक्टिस करें। 

कॉम्प्रिहेंसिव रिवीजन होगा बेस्ट
परीक्षा की तैयारी के लिए कॉम्प्रिहेंसिव रिवीजन भी अच्छा तरीका होगा। एनसीईआरटी की संबंधित किताबों, मॉड्यूल्स और तैयारी के शुरुआती फेज में पढ़े गए नोट्स से ही पढ़ाई करें। महत्वपूर्ण बिंदुओं को एक पेज के डायग्राम या नोट्स में लिख लें। जरूरत पड़े तो अंतिम सप्ताह में इन्हें नियमित रूप से देखें। कमजोर सेक्शन पर ज्यादा से ज्यादा फोकस करें। नीट 2022 परीक्षा की टाइमिंग दोपहर 02:00 बजे से शाम 05:00 तक है। इसलिए इसी वक्त फुल-लेंथ मॉक टेस्ट्स देने की प्रैक्टिस करें। इससे आपका बॉडी क्लॉक परीक्षा के दिन के समय के अनुकूल हो जाएगा और आप बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें
NEET UG 2022 : जानिए किस सिटी में है आपका एग्जाम सेंटर, कब आएगा एडमिट कार्ड

नीट परीक्षा में बस कुछ दिन शेष, पेपर से ठीक पहले इन जरूरी टॉपिक्स के रिव‍ीजन से एग्जाम होगा क्रैक !

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina