NIOS Board Exams: 10वीं और 12वीं क्लास का एग्जाम शेड्यूल जारी, जानें कब से शुरू होंगी परीक्षाएं

 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS Board Exams 2022) ने 10वीं और 12वीं क्लास के एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। सीनियर और सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं के लिए थ्योरी एग्जाम 4 अप्रैल, 2022 से शुरू होगी। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 2, 2022 4:35 AM IST

करियर डेस्क. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS Board Exams 2022) ने 10वीं और 12वीं क्लास के एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जिन स्टूडेंट्स ने ओपन स्कूलिंग से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का लिए अप्लाई किया था वो स्टूडेंट्स NIOS की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एग्जाम से जुड़ी सारी जानकारी ले सकते हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग ने ट्वीट करके एग्जाम के डेट की घोषणा की है।

सीनियर और सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं के लिए थ्योरी एग्जाम 4 अप्रैल, 2022 से शुरू होगी। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग में रजिस्ट्रेशन (NIOS Exam 2022 Registration) प्रक्रिया 31 जनवरी 2022 तक ओपन थी। अक्टूबर-नवंबर 2021 में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के परीक्षाओं फॉर्म 16 जनवरी से 31 जनवरी तक ऑनलाइन भरे गए थे।

ऐसे डाउनलोड करें (NIOS Board Date Sheet)
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in और sdmis.nios.ac.in पर जाएं।
यहां सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री परीक्षा के लिंक पर क्लिक करें।
होमपेज पर, DateSheet academic Theory Exam April 2022 के लिंक पर क्लिक करें। 
अब स्क्रीन पर एक पीडीएफ दिखाई देगा। इसे डाउनलोड कर लें। 

परीक्षा ऑफ़लाइन मोड में केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों और सीबीएसई से संबद्ध सरकारी / निजी स्कूलों या एनआईओएस के मान्यता प्राप्त संस्थान (अध्ययन केंद्र) सहित राज्य बोर्डों में आयोजित की जाएगी। एनआईओएस ने जारी अधिसूचना में कहा कि परीक्षा की अंतिम तिथि के छह सप्ताह बाद परिणाम घोषित होने की संभावना है। वहीं बोर्ड परीक्षा पास करने वालों को मार्कशीट, प्रोविजनल सर्टिफिकेट और माइग्रेशन-कम-ट्रांसफर सर्टिफिकेट जारी करेगा। वहीं परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।

इसे भी पढ़ें-  Job Alert: गेल इंडिया में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर निकली भर्ती, 1 लाख रुपए तक मिलेगी सैलरी

Job Alert: BSNL में डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों की निकली भर्ती, जानें कौन कर सकता है अप्लाई, कितनी मिलेगी सैलरी

Job Alert: हर महीने मिलेंगे 36 हजार रुपए, RBI में सहायक पोस्ट के लिए करें अप्लाई

 

Share this article
click me!