Prasar Bharati Recruitment 2022: प्रसार भारती न्यूज़ एडिटर की वैकेंसी, जानें योग्यता और सेलेक्शन प्रॉसेस

Published : Sep 16, 2022, 12:35 PM ISTUpdated : Sep 16, 2022, 12:54 PM IST
Prasar Bharati Recruitment 2022: प्रसार भारती न्यूज़ एडिटर की वैकेंसी, जानें योग्यता और सेलेक्शन प्रॉसेस

सार

प्रसार भारती में न्यूज एडिटर और वेब एडिटर के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 सितंबर, 2022 से पहले तक अपना आवेदन भर दें। आखिरी तारीख के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स..  

करियर डेस्क : मीडिया में काम की तलाश रहे हैं तो प्रसार भारती (Prasar Bharati Recruitment 2022) में आपके लिए बेहतरीन मौका है। न्यूज एडिटर और वेब एडिटर के पद पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। ये वैकेंसी ऑल इंडिया रेडियो चेन्नई (AIR Chennai) की तरफ से निकाली गई हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार प्रसार भारती की ऑफिशियल वेबसाइट prasarbharati.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 30 सितंबर, 2022 है। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत न्यूज़ एडिटर और वेब एडिटर (News Editor & Web Editor) के पद भरे जाएंगे। हालांकि कितने पदों पर भर्ती की जाएगी, इस पर फाइनल डिसीजन बोर्ड लेगा। इसकी जानकारी बाद में अपडेट की जा सकती है। 

कौन कर सकता है आवेदन
प्रसार भारती की तरफ से निकाल गई इन वैकेंसी के लिए वहीं कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन या डिप्लोमा की डिग्री है। इसके अलावा कैंडिडेट्स के पास 2 से 3 साल तक काम करने का एक्सपीरियंस भी होना चाहिए। 

उम्र सीमा
उम्मीदवार जो न्यूज एडिटर के पद पर आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयु सीमा 55 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। वहीं, वेब एडिटर के पद पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र कम से कम 35 साल होनी चाहिए। इससे ज्यादा उम्र वाले इस पद के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क
अनारक्षित वर्ग- 354 रुपए
एससी,एसटी वर्ग- 266 रुपए
पेमेंट मोड- ऑनलाइन

इस तरह करें आवेदन

  • सबसे पहले प्रसार भारती की ऑफिशियल वेबसाइट prasarbharati.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर 'सूचना' कॉलम के तहत 'रिक्तियों' का विकल्प चुनें और क्लिक करें.
  • अब नोटिफिकेशन डाउनलोड कर लें और वैकेंसी डिटेल्स देखें.
  • अब परीक्षा की स्लिप, अपना रिज्यूमे क्षेत्रीय समाचार इकाई के प्रमुख, ऑल इंडिया रेडियो नंबर 4 कामराजर सलाई मायलापुर, चेन्नई - 600004 के पते पर भेज दें.

सेलेक्शन प्रॉसेस
न्यूज एडिटर और वेब एडिटर  के पदों पर आवेदन करने जा रहे उम्मीदवारों को बता दें कि उनका फाइनल सेलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। रिटेन पास करने के बाद ही इंटरव्यू में शामिल होने का मौका मिलेगा।

इसे भी पढ़ें
BHEL Requirement 2022: भेल में इंजीनियर या एग्जीक्यूटिव ट्रेनी की वैकेंसी, फ्रेशर्स भी कर सकते हैं अप्लाई

बिहार में बंपर वैकेंसी: सिविल कोर्ट में 7 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें अप्लाई

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

School Timings Changed: अब सुबह-सुबह नहीं जाना पड़ेगा स्कूल, इस शहर में बदली क्लास टाइमिंग
BMC Result 2026: कौन चलाता है मुंबई? मेयर या कोई और