इस राज्य में फिर से खुलेंगे LKG और UKG के स्कूल, 14 मार्च से शुरू होंगी क्लास

पुडुचेरी में कोरोना के मामले कम होने के बाद स्कूलों (Puducherry schools Reopen) को फिर से खोला जा रहा है। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।  एलकेजी (LKG), यूकेजी (UKG) कक्षाओं को 14 मार्च से फिर से शुरू किए जाएंगे। 

करियर डेस्क. कोरोना के कारण बंद स्कूल एक बार फिर से खुल गए हैं। कई राज्यों में स्कूल पूरी तरह से खोल दिए गए हैं तो कई राज्यों में स्कूलों को फिर से खोला जा रहा है। पुडुचेरी में कोरोना के मामले कम होने के बाद स्कूलों (Puducherry schools Reopen) को फिर से खोला जा रहा है। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। पुडुचेरी प्रशासन ने नोटिस जारी करते हुए बताया कि- एलकेजी (LKG), यूकेजी (UKG) कक्षाओं को 14 मार्च से फिर से शुरू किए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें- CBSE Term 1 Result: खराब रिजल्ट आने पर भी ना लें टेंशन, आगे बढ़ने के लिए इन 7 चीजों पर करें फोकस

Latest Videos

पुडुचेरी के गृह और शिक्षा मंत्री ए नमस्वियम ने कहा कि महामारी के कारण कक्षाएं निलंबित कर दी गई थीं। स्कूलों को सुरक्षा के लिए मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करने का आदेश दिया गया था। कक्षा 1 से 12 की पढ़ाई पहले ही फिर से शुरू हो चुकी है। मंत्री ने ट्वीट कर कहा- “एलकेजी और यूकेजी कक्षाएं सोमवार से पुडुचेरी में फिर से खुलने के लिए तैयार हैं, क्योंकि कोरोना महामारी कम हो रही है। 

4 फरवरी से शुरू हुई थी ऑफलाइन परीक्षा
पुडुचेरी में 4 फरवरी को ऑफलाइन कक्षाएं फिर से शुरू कर दी गई थीं। बता दें कि इस दौरान स्कूलों में कोरोना सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जै रहै है। मास्क पहने छात्रों को सैनिटाइजेशन के बाद ही परिसर में जाने दिया जाता है।

इसे भी पढ़ें- CBSE Term-II Exam Datesheet: 10वीं और 12वीं के एग्जाम की डेट घोषित, यहां देखें पूरा टाइम टेबल

देश के सभी राज्यों में खुल चुके हैं स्कूल
देश में कोरोना संक्रमण के कम होते मामलों के बाद देशभर में स्कूल खोल दिए गए हैं। बता दें कि देश के ज्यादातर राज्यों में स्कूल्स खोले जा चुके हैं। कई राजयों में कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए प्रतिबंधों को भी पूरी तरह हटा दिया है और स्कूल पूरी क्षमता के साथ खोले जा रहे हैं।  

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun