School Reopening: महाराष्ट्र में फिर से खुले पहली से लेकर 12वीं तक के स्कूल, पैंरेट्स की चिंता बढ़ी

कोविड के कम होते मामलों के कारण स्कूल तो खोल दिए गए हैं लेकिन ऑनलाइन क्लास भी जारी रहेंगी। जिन बच्चों के पैरेंट्स ने अनुमति नहीं दी है वो बच्चे ऑनलाइन क्लास के जरिए अपनी पढ़ाई कर सकेंगे। 

करियर डेस्क. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना (Covid 19) के कम होते मामलों के बीच एक बार फिर से पहली से 12वीं क्लास तक के स्कूल खोल दिए गए हैं। पैरेंट्स की सहमति के बाद ही बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिया जा रहा है। स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) का पालन अनिवार्य किया गया है। स्कूल में प्रवेश करते समय मास्क अनिवार्य है। बच्चों के तापमान मापा जा रहा है और सेनेटाइजर से उनके हाथ साफ करवाए जा रहे हैं। हालांकि जिन जिलों में संक्रमण की दर अधिक है, वहां स्कूल खोलने का फैसला स्थानीय प्रशासन पर छोड़ा गया है।

ऑनलाइन क्लास भी रहेंगी जारी
कोविड के कम होते मामलों के कारण स्कूल तो खोल दिए गए हैं लेकिन ऑनलाइन क्लास भी जारी रहेंगी। जिन बच्चों के पैरेंट्स ने अनुमति नहीं दी है वो बच्चे ऑनलाइन क्लास के जरिए अपनी पढ़ाई कर सकेंगे। इस बीच, महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा, "हमने स्कूलों में छात्रों की शारीरिक उपस्थिति अनिवार्य नहीं की है। कुछ जिले स्कूल खोल रहे हैं, कुछ जिले नहीं हैं। माता-पिता अपने बच्चों को अनुमति के साथ भेज सकते हैं। हम सभी से कोविड19 का पालन और उचित व्यवहार करने का अनुरोध करते हैं।"

Latest Videos

बीएमसी ने मुंबई में स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दी है। महाराष्ट्र सरकार ने स्थानीय निकायों को अपने-अपने क्षेत्रों में कोविड-19 की स्थिति का आकलन करने के बाद स्कूलों को फिर से खोलने पर निर्णय लेने की अनुमति दी है। पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार से स्कूलों को फिर से खोलने की राज्य सरकार के फैसले के बीच, महाराष्ट्र में सर्वेक्षण में शामिल 62 प्रतिशत माता-पिता 24 जनवरी से अपने बच्चों को स्कूल भेजने के इच्छुक नहीं हैं।

महाराष्ट्र में कोविड के केस 
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 40805 नए केस मिले। 44 लोगों की मौत हुई और 27,377 मरीज ठीक हुए। शनिवार के मुकाबले नए केस 5588 कम है। शनिवार को राज्य में 46,393 केस सामने आए थे। 30,795 मरीज ठीक हुए थे और 48 लोगों की मौत हुई थी। राज्य में अब कुल एक्टिव केस 2.93 लाख हो गए हैं। अब तक कुल 75.07 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।

इसे भी पढ़ें- Job Alert: SEBI में निकली 120 पोस्ट के लिए वैकेंसी, जानें इसकी डिटेल्स

IGNOU: पीएचडी कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम की डेट घोषित, जानें कब होगा पेपर

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
विश्व में भारत की साख कैसे मजबूत हुई, मोदी ने बताया यह सब कैसे हुआ
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
UPI कैसे दुनिया के लिए बना अजूबा, मोदी ने सुनाई ताइवान की कहानी