लॉ में एडमिशन के लिए पहली बार ऑनलाइन होगा यह एग्जाम, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की ली जाएगी मदद

कोरोना महामारी की वजह से देश में लगे लॉकडाउन के दौरान पहली बार कोई एग्जाम पूरी तरह से ऑनलाइन होगा। देश के लॉ स्कूलों और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए होने वाले इस एग्जाम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद ली जाएगी।

Asianet News Hindi | Published : May 9, 2020 12:06 PM IST

करियर डेस्क। कोरोना महामारी की वजह से देश में लगे लॉकडाउन के दौरान पहली बार कोई एग्जाम पूरी तरह से ऑनलाइन होगा। देश के लॉ स्कूलों और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए होने वाले इस एग्जाम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद ली जाएगी। बता दें कि एलसैट इंडिया (Law School Admission Test India) नाम का यह टेस्ट 2009 में शुरू हुआ था। 

14 जून को होगा यह एग्जाम
जो कैंडिडेट्स लॉ स्कूलों या या नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे 14 जून, 2020 से एलसैट-इंडिया ऑनलाइन एग्जाम में शमिल हो सकते हैं। पहले यह परीक्षा 7 जून, 2020 को लिखित रूप में होने वाली थी। यह एग्जाम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित सॉफ्टवेयर के जरिए होगा। ऑनलाइन एग्जाम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करने की यह सुविधा पीयर्स वीयूई कंपनी ने उपलब्ध कराई है।

Latest Videos

क्या कहा एलसएसी के प्रेसिडेंट ने
एलएसएसी (Law School Admission Council) के प्रेसिडेंट और सीईओ केली टेस्टी ने कहा कि दुनिया भर में फैले कोविड महामारी की वजह से कई चीजों पर गहरा असर पड़ा है। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स और दूसरे लोगों की सुरक्षा को देखते हुए यह परीक्षा ऑनलाइन कराने का निर्णय लिया गया और इसके लिए पीयर्सन वर्चुअल यूनिवर्सिटी इंटरप्राइजेज (वीयूई) की मदद ली गई। 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से होगी परीक्षा
लॉ स्कूल एडमिशन काउंसिल का कहना है कि इस ऑनलाइन परीक्षा में सभी मानकों को बनाए रखा जाएगा। इसके लिए उम्मीदवारों को वर्चुअल चेक-इन प्रॉसेस से गुजरना होगा। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर कैंडिडेट्स की आइडेंटिफिकेशन और ऑथेंटिकेशन की प्रॉसेस पूरी ती जाएगी। इसके बाद एक सिक्योर ब्राउजर की मदद से कैंडिडेट एग्जाम दे सकेंगे। इस दौरान एक वेब कैमरा एआई तकनीक का इस्तेमाल कर परीक्षा की पूरी प्रक्रिया को रिकॉर्ड करेगा।    

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल