
एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन (Ajay Devgn) की खुशी इस वक्त सातवें आसमान पर है। दरअसल, लगातार 2 सुपरफ्लॉप फिल्म देने के बाद रिलीज हुई उनकी फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म की कमाई में लगातार इजाफा हो रहा है और रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म जल्द ही 200 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। फिलहाल फिल्म ने 160 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। इसी बीच अजय अपनी अपकमिंग फिल्म भोला (Bholaa) को लेकर भी लाइमलाइट में बने हुए है। इन दिनों वे इस फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म के सेट से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे स्कूटर दौड़ाते नजर आ रहे हैं और लोगों का हुजूम उनके पीछे दौड़ रहा है। ये वीडियो अजय ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
वीडियो शेयर ये लिखा अजय देवगन
अजय देवगन की फैन फॉलोइंग कम नहीं है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जोकि फिल्म भोला के सेट से है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अजय अपने बॉडीगार्ड्स के घिरे तेजी से स्कूटर चला रहे है और ढेरों फैन्स उनके साथ सेल्फी के लिए दौड़ लगाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा- ये अच्छा है जब भीड़ सही कारणों से आपका पीछा करती है। उनके प्यार के लिए आभारी हूं। सवारी करते समय हमेशा हेलमेट पहनें। मेरा सिर खाली है क्योंकि मैं शूटिंग कर रहा था।
- रिपोर्ट्स की मानें तो भोला 2019 की तमिल सुपरहिट फिल्म कैथी की आधिकारिक हिंदी रीमेक है और इसमें अजय के साथ तब्बू लीड रोल में हैं। दोनों ने अभी तक गोलमाल अगेन, विजयपथ, हकीकत, तक्षक, दे प्यार दे, दृश्यम और दृश्यम 2 जैसी फिल्मों में साथ काम किया है और दो की साथ में ये नौवीं फिल्म है।
- भोला का टीजर हाल ही में अजय देवगन ने शेयर किया था। फिल्म का निर्देशन और निर्माण दोनों अजय देवगन ने किया है। यू मी और हम (2008), शिवाय (2016) और इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई रनवे 34 के बाद निर्देशक के रूप में उनकी यह चौथी फिल्म है। बता दें कि फिल्म भोला 30 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
ये हैं बॉलीवुड फिल्मों की अनऑफिशियल 8 हिंदी रीमेक मूवीज, सलमान-गोविंदा रहे HIT करीना-ऋतिक सुपर FLOP
अगर एक्सीडेंट नहीं होता तो कुछ और ही था अमिताभ बच्चन की Coolie का क्लाइमैक्स, जानें क्यों किया बदलाव
सलमान खान का नाम लिए बिना पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने लिखा- तुम कायर हो, कुछ देर बाद डिलीट कर दी पोस्ट
फिल्मों में इन 10 CELEBS के पहने कपड़ों की कीमत उड़ा देगी होश, पर इनकी ड्रेस की लागत के आगे सब फेल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।