
मुंबई. मार्च का महीना शुरू हो चुका है। इस महीने जहां सिनेमाघरों में कई शानदार फिल्में रिलीज हो रही है वहीं, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रोमांस, थ्रीलर और क्राइम का तड़का लगने वाला है। मतलब ये है कि अमेजन प्राइम वीडियो, जी5, डिज्नी प्लस हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी वेब सीरीज और फिल्में देखने को मिलेगी। आपको बता दें कि सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) भी ओटीटी पर डेब्यू करने जा रहे हैं। उनकी वेब सीरीज रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस (Rudra The Edge Of Darkness) 4 मार्च को रिलीज हो रही है। ये सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी। इसके अलावा विद्या बालन (Vidya Balan), ईशा देओल (Esha Deol) सहित कुछ और स्टार्स की फिल्में और वेब सीरीज भी ओटीटी पर देखने को मिलेगी।
Rudra The Edge Of Darkness
एक ओर जहां अजय देवगन वेब सीरीज Rudra The Edge Of Darkness से ओटीटी पर डेब्यू कर रहे हैं वहीं, ईशा देओल जो लंबे समय से स्क्रीन से गायब हैं, इस वेब सीरीज से कमबैक कर रही है। ये सीरीज ब्रिटिश ड्रामा सीरीज लूथर का ऑफिशियल हिंदी अडेप्टेशन है। विद्या बालन और शेफाली शाह टी सीरीज की फिल्म जलवा में नजर आएंगी। ये फिल्म 18 मार्च को प्राइम वीडियो पर देखी जा सकेगी। आपको इससे पहली भी दोनों एक्ट्रेसेस की कुछ फिल्में ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है।
4 मार्च को रिलीद होगी Undekhi Season 2
सोनी लिव की थ्रिलर सीरीज अनदेखी का दूसरा सीजन 4 मार्च को रिलीज किया। आशीष आर शुक्ला के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज में दिव्येंदु भट्टाचार्य, आंचल सिंह, अपेक्षा पोरवाल लीड रोल में है। ये सीरीज समाज के दो पहलुओं को दिखाएगी। वहीं, जी 5 पर आयशा रजा, शिव पंडित, विवान शाह की वेब सीरीज सुतलियां 4 मार्च को स्ट्रीम होगी।
West Side Story देखने मिलेगी 9 मार्च को
टोनी कुशनर द्वारा लिखी फिल्म वेस्ट साइड स्टोरी भी इसी महीने डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होगी। हालांकि, ये किस दिन स्ट्रीम होगी अभी तय नहीं है। इसके डायरेक्टर स्टीवन स्पिलबर्ग है। फिल्म एंसेल एलगॉर्ट और रेचेल जेगलर, एरिना डेबोस लीड रोल प्ले कर रहे हैं। वहीं, डिजनी हॉट स्टार पर 9 मार्च को वेब सीरीज द प्राउड फैमिली: लाउडर एंड प्राउडर रिलीज हो रही है। ब्रूस डब्ल्यू स्मिथ और राल्फ फार्कुहर द्वारा बनाई ये एक अमेरिकी एनिमेटेड टेलीविजन सीरीज है। इसमें 14 साल की एक लड़की पेनी प्राउड और उनकी फैमिली की कहानी दिखाई है। आपको बता दें कि ये एक कार्टून सीरीज है।
- वीकेंड फैमिली सीजन 1 की स्ट्रीमिंग इसी महीने 9 मार्च को की जाएगी। इस सीरीज को वॉल्ट डिज्नी कंपनी के लिए एलिफेंट इंटरनेशनल द्वारा बनाया गया है। ये एक फैमिली ड्रामा सीरीज है, जिसमें कई ट्विस्ट और टर्न देखने मिलेंगे।
आखिर क्यों Jackie Shroff ने बेटे का नाम रखा Tiger, एक्टर ने खुद बताई थी इसके पीछे की दिलचस्प वजह
एक हादसे के बाद विधवा हो गई थी Chak De India गर्ल, टूट कर बिखर गए थे सारे सपने, अब यहां रहती है बिजी
Tiger Shroff Birthday: 190 किलो वजन उठाता है एक्टर, जानें आखिर क्या है फिट बॉडी का सीक्रेट
शादी के 32 साल बाद Bhagyashree ने दूर की लोगों की गलतफहमी, उस दिन की सच्चाई बताते हुए छलके आंसू
Kareena Kapoor के बेटे की तरह Shilpa Shetty की बेटी भी करने लगी ये काम, देख छूटी एक्ट्रेस की हंसी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।